image source- Social media

किसान के बेटे ने कच्चे घर में रहकर की UPSC की तैयारी, पहली बार में ही बेटे ने पास की परीक्षा

New Delhi: सीहोर जिले के ग्राम गोलू खेड़ी में रहने वाले किसान राकेश वर्मा के बेटे अक्षय वर्मा का UPSC में चयन हुआ है। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Result 2022) में सफल होकर जिले के लाल ने सीहोर का नाम रौशन किया है। अक्षय ने UPSC की परीक्षा में 817 रैंक हासिल की है। चयन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग उन्हे बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

एमपी के सीहोर जिले में रहने वाले एक किसान के बेटे ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। कुछ दिन दिल्ली में कोचिंग करने के बाद अक्षय वर्मा ने घर में ही सेल्फ स्टडी की। उन्हें ये कामयाबी सेल्फ स्टडी के दम पर मिली है।

उन्होंने UPSC की परीक्षा परिणाम में 817 रैंक हासिल की है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिला है। वह अपनी तैयारी जारी रखेंगे।  उनके पिता किसान हैं। अक्षय ने कठिन परिश्रम के साथ पर पढ़ाई की और मुकाम पाया है। उन्होंने सेल्फ पढ़ाई के साथ ही कुछ समय दिल्ली में भी कोचिंग ली थी। उनका पहली बार में ही यूपीएससी में चयन हो गया है।

हालांकि, अक्षय को इस बात का मलाल है कि उन्हें आईएएस रैंक नहीं मिल पाएगा। हालांकि यह उनकी पहली कोशिश थी। आगे भी तैयारी जारी रहेगी। गांव में अक्षय का परिवार कच्चे घर में ही रहता है। परिवार को उम्मीद है कि अब स्थिति में सुधार आएगी। माता-पिता से प्रोत्साहन मिलने के बाद सेल्फ स्टडी से ही अक्षय ने यूपीएससी क्रैक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *