सीबीआई ने बयान जारी कर कहा- सुशांत प्रकरण में हमारी जांच जारी है, बाकी सारी खबरें फर्जी हैं

New Delhi : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने मीडिया रिपोर्टों में किये जा रहे दावों को खारिज करते हुये कहा है कि सुशांत सिंह प्रकरण में सीबीआई की जांच अनवरत जारी है। इस प्रकरण को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई मीडिया हाउसों ने यह रिपोर्ट चलाई कि सीबीआई मामले में एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है। खबर में यह भी बताया गया कि टीम कुछ दिनों में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट को सौंप देगी।

सीबीआई ने इन फेक रिपोर्टों के सामने आने के बाद एक बयान जारी किया। जारी बयान में कहा गया – सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है। ये सभी खबरें और अटकलें गलत हैं।
इससे पहले, एम्स के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी थी। एम्स ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी। सुशांत का परिवार और उनके प्रशंसक इस रिपोर्ट से खुश नहीं थे। CBI के अलावा, NCB और ED सुशांत सिंह राजपूत मामले की भी जांच कर रहे हैं। सुशांत मामले में हाल ही में ईडी की टीम ने मुंबई में दिनेश विजान के घर पर छापा मारा था। एजेंसी ने दिनेश विजान के चार स्थानों पर छापा मारा।

ये हैं कुछ फर्जी खबरें——

इधर सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम दिशा सलियन के मंगेतर रोहन राय के घर भी पहुंची थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार देर रात पांच अधिकारियों की टीम रोहन राय के घर पहुंची थी। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि सीबीआई उनके घर क्यों गई और इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि सुशांत मामले में चल रही जांच के लिए सीबीआई उनके घर गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *