New Delhi : हौसला एक ऐसी चीज है, जिसे आप खरीद नहीं सकते। हार न मानना एक ऐसी जीजीविषा है, जिसे आपको खुद के अंदर विकसित करना पड़ता है। वरना दुनिया तो कदम कदम पर आपको रोकने के लिए ही खड़ी है। अब आप बिहार की किसान चाची को ही ले लीजिए। आज बिहार का हर बड़ा शख्स किसान चाची की कहानी जानता है। आज बिहार के सीएम से लेकर देश के पीएम तक किसान चाची के चर्चे करते हैं, तारीफ करते हैं। आप कह सकते हैं कि आज किसान चाची के जलवे हैं। पर किसान चाची के लिए जीवन हमेशा से इतना आसान और जलवे वाला नहीं था। एक औसत से भी कम कमाने वाले बिहारी परिवार में किसान चाची को ऐसी ऐसी चीजें झेलनी पड़ीं जो आम इंसान को तोड़कर रख दे। लेकिन जो टूट जाए वो हौसला ही क्या।
President Kovind presents Padma Shri to Smt Raj Kumari for Agriculture. Popularly known as Kisan Chachi, she is a social worker, and has worked for health and education, child marriage abolition and widow rights and remarriage pic.twitter.com/8PSRKkxn92
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
T 2084 -Rajkumari Devi banned farming of tobacco
known as Kisan Chachi so cute!!!#AKRHZOnStarPlus Sunday 8 pm. pic.twitter.com/JwfOFKuZJc— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 8, 2015
Was an emotional moment to meet Kisan Chachi during the shoot of DSC show in Hajipur! pic.twitter.com/Aai54VddeK
— Subhash Chandra (@subhashchandra) September 8, 2015
Rajkumari Devi, 63, of Bihar is popularly known as ‘Kisan Chachi’ She was married in 1974 but faced humiliation in her family and hence she started farming and adopted scientific methods. She made pickle and marmalade and started selling them on a bicycle. pic.twitter.com/PZJ0gv2Y7d
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 3, 2019
किसान चाची का हौसला ही था कि आज न सिर्फ उन्होंने समाज की बेड़ियों को तोड़ा है बल्कि सूबे और देश में नाम भी रोशन किया है। आज किसान चाची किसी पहचान की मोहताज नहीं है और लाखों महिलाओं की असली वाली हिरोइन हैं। तो चलिए आज आपको किसान चाची की ही कहानी बताते हैं। ये कहानी आपको निजी जीवन में बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को झेलने की प्रेरणा देगी। इसके अलावा आपके अंदर वह आत्मविश्वास भी भरेगी जो इस बात की गवाही देता है कि एक आम इंसान भी अगर ठान ले तो किसी भी कठिनाई को न केवल पार कर सकता है बल्कि सफलता के नए नए कीर्तमान भी गढ़ सकता है। खासकर ये कहानी उन महिलाओं के लिए है जो आज दबाई जा रही हैं। ये उनके लिए संदेश है कि किसी से नहींदबना है, डंटे रहना है, एक दिन मेहनत आपका मुकद्दर भी संवारने वाली है।
आज पूरा देश जिसे किसान चाची के नाम से जानता है उनका असली नाम राजकुमारी देवी है। किसान चाची मुजफ्फपुर के सरैया प्रखंड में पड़ने वाले आनंदपुर की रहने वाली हैं। किसान चाची ने महिलाओं के बीच स्वावलंबन की ऐसा अलख जगाई है कि आज जग में उनके चर्चे हैं। लेकिन किसान चाची के जीवन का सफर काफी कठिन रहा है। शादी के बाद पहले संतान न होने का तिरस्कार झेला फिर बेटियां होने पर समाज की कटुता झेलने को मिली। एक वक्त ऐसा भी आया जब किसान चाची को घर से तक निकाला गया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। घर की गरीबी को दूर करने के लिए उन्होंने खुद बाहर निकलने का फैसला किया। वो पति के साथ खेती करने लगीं, अचार बनाने लगीं और अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए खुद साइकिल से घर घर और बाजार जाने लगीं। लेकिन ये सब कुछ संकीर्ण समाज को रास नहीं आया। समाज ने अपने तानों से किसान चाची के सीने को छलनी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय नारी ने भी इन तानों का भरपूर जवाब दिया।
Olio salutes the Spirit of Rajkumari Devi aka kisan chachi on developing the right agri-based products for business.https://t.co/n5vt95moXd pic.twitter.com/TP2G0RqaQ1
— Olio Creative Digital Agency (@oliosolutions) October 7, 2016
Met #PadmaShri Rajkumari Devi, popularly known as #KisanChachi among the legions of her admirers, at #Saraiya, near #Muzaffarpur, this evening. She has inspired hundreds of women in #Bihar to form self-help groups to market agri-products. #Atmanirbharbihar #आत्मनिर्भर_बिहार pic.twitter.com/Stn7TXiTEA
— Devesh Kumar (@deveshkumarbjp) September 12, 2020
Ms. Rajkumari Devi's role in empowering rural women through agriculture is admirable. #agriculture #PadmaShri
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 26, 2019
Meet, Rajkumari Devi, widely known as the Kisan Chachi,from #Bihar's Muzaffarpur district. She isn’t an astrologer but her acquired expertise has made her quite proficient in assessing soil quality and helping farmers get profitable harvests.
She will be honoured with #PadmaShri. pic.twitter.com/t6jnHtz92a— Khushboo | खुशबू | خوشبو (@KhushbooTweets) January 29, 2019
@narendramodi honoured those unknown heroes working silently for society.JKSinha who is runnning residential scool for mushar(rat eaters),Bhagirathi Devi 4 time MLA former sweeper& Kisan chachi Rajkumari devi riding cycle training farmers are those selected for Padmashri (Bihar)
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 25, 2019
जब आप कड़ी मेहनत कर रहे होते हैं तो विधाता भी कहीं बैठा उस मेहनत को देख रहा होता है। आपको अपनी मेहनत का नतीजा देर सबरे मिलता जरूर है। किसान चाची के साथ भी यही हुआ। उनकी मेहनत के चर्चे अब अफसरों तक पहुंचने लगे थे। 2007 में यह कहानी बिहार सरकार तक पहुंची और किसान चाची को किसानश्री सम्मान मिला। यहीं से राजकुमारी देवी किसान चाची के नाम से फेमस हो गईं। किसान चाची ने देश के कई राज्यों में किसान महोत्सवों में अपने स्टाल लगाए। उनकी सफलता की कहानी अब बिहार के बाहर भी डंका पीट रही थी। यही वजह रहा कि इस कहानी के मुरीद अमिताभ बच्चन से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक हुए।
किसान चाची 2013 के शिल्प मेले में गुजरात गई थीं। वहीं उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से हुई। नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के सीएम हुआ करते थे। बाद में जब वह पीएम बने तो भी किसान चाची उन्हें याद रहीं। यही वजह है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले दिनों किसान चाची से मिलने पहुंचे थे। हालांकि तब जेपी नड्डा के इस कदम को बिहार में चुनावों से प्रेरित बताया गया था। वैसे इससे किसान चाची की महत्ता कम नहीं होती। किसान चाची ने दशकों तक मेहनत करके बिहार समेत देश भर की बेटियों औऱ महिलाओं के लिए एक रास्ता दिखाया है। वह रास्ता जो तमाम दुश्वारियों से निकाल तरक्की के रास्ते पर लेकर चलता है।
Discussing several subjects during #MannKiBaat. Tune in. https://t.co/rgaogMogjP
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
Popularly called 'Kisan Chachi', Raj Kumari of #Muzzafarpur started her journey selling pickles with just Rs 200 in 2002.
Well established now, she considers 'quality' paramount and is a model for women farmers across the country.#MahilaKisanDiwas pic.twitter.com/JWrX2n5PW7
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) October 15, 2018
When Shri Chandrakant Jha comes down to our station from 20 kms , to express that he loved our #KisanChachi episode of Inse Miliye.
This bonding keeps us growing and giving us strength.#ListenerAlwaysFirst@prasarbharati @AkashvaniAIR @fsheheryar @airdelhi @mediasurya pic.twitter.com/CLuIlYCLih— All India Radio Darbhanga/ आकाशवाणी दरभंगा (@airdarbhanga) March 25, 2019
#WonderWomen | Rise of ‘Kisan Chachi’ in Muzaffarpur.
Rajkumari Devi, a farmer and Padma Shri awardee. pic.twitter.com/aSUmGit1M3
— CNNNews18 (@CNNnews18) March 3, 2020
किसान चाची की मेहनत केवल राजनीतिक दीर्घा में ही चर्चा का विषय नहीं बनी। इंटरटेनमेंट की दुनिया तक भी इसके चर्चे पहुंचे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब यह किस्सा सुना तो किसान चाची को उनके फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति में बुलाया गया। तब किसान चाची ने अमिताभ बच्चन को अपनी कहानी सुनाई थी। केबीसी के प्लेटफॉर्म से इस कहानी को पूरे देश ने जाना। ये बिहार की मिट्टी ही है जो ऐसे लोगों को जन्म देती है। किसान चाची के बहाने हम एक बार सारी मातृशक्ति को नमन करते हैं। ( साभार- bihar.express, Live Bihar)