New Delhi : कोरोना वायरस आपदा ने पूरे देश में लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। अच्छे खाते-पीते बिजनेसमैन भी पाई पाई को मोहताज हैं। परिवार के साथ जान दे रहे हैं क्योंकि पैसे नहीं हैं और कर्ज में डूब गये हैं। दूसरे देशों में भी यही हालात हैं। अमेरिका, इंग्लैंड समेत सभी विकसित राष्ट्रों को भी मंदी ने घेर रखा है। कहीं से कोई पॉजेटिव खबर ही नहीं आ रही। ऐसे में अगर आपको कोई यह बताये कि अपने मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बनने की राह पर हैं तो आप आश्चर्य व्यक्त करेंगे। सोचेंगे ऐसा कैसे हो गया। पर यह सच है। पहले ही अकूत संपदा के मालिक मुकेश अंबानी अब दुनियाभर की दौलत समेटने में जुट गये हैं।
Mukesh Ambani’s personal wealth rose by Rs 2,77,700 crore to Rs 6,58,400 crore, according to the IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020.https://t.co/0joMbFz2JW
— Economic Times (@EconomicTimes) September 29, 2020
#ExpressBiz | Mukesh Ambani tops richest Indian list, made Rs 90 crore every hour since lockdownhttps://t.co/Q5SUaZd6Ol
— The Indian Express (@IndianExpress) September 29, 2020
Lessons from Mukesh Ambani-
Create institutions that outlive you
Entrepreneurship is not just solving problems, it's first finding the problems
Success is a marathon not a sprint
Failure is a step before success, never give up
Be an optimist
Give but with respect#Visionary pic.twitter.com/b9hBu7sPo7
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 25, 2020
In the last 6 months, Mukesh Ambani's Net Worth rose by ₹2,77,000 crore to ₹ 6.58 Lakh Crore pic.twitter.com/D1KZv2zbxK
— Marketing Maverick (@MarketingMvrick) September 29, 2020
हालात तो ऐसे हैं, कोरोना में धन-संपदा बटोरने के मामले में मुकेश अंबानी ने दुनियाभर के धनकुबेरों को पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी हर घंटे करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। यानी हर एक मिनट में 1.5 करोड़ रुपये की कमाई और हर सेकेंड 2.5 लाख रुपये कमा रहे हैं। अदभुत रिकार्ड है यह कमाई का। जो सुन रहा है वो ही दांतों तले उंगलिया दबा रहा है। हाल ही में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की कोर्ट में कहा कि पत्नी के गहने बेचकर घर के खर्च चला रहे हैं। ऐसे में उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी का यह रिकार्ड बेहद चौंकानेवाला है।
हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। आज आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 का नौवां एडिशन जारी किया गया। 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले भारत के सबसे धनी लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। अभी हाल ही में मुकेश अंबानी को फोर्ब्स लिस्ट में एशिया का सबसे धनी व्यक्ति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने चीन के बिजनेस मैन और यूसी ब्राउजर के मालिक जैक मॉ को पछाड़कर यह पोजिशन प्राप्त की।
Mukesh Ambani richest Indian for 9th year in a row; added Rs 90 crore per hour to wealth in last 6 months https://t.co/jUwtyGMkS8
— Ravinder Kapur (@RavinderKapur2) September 29, 2020
2. Antilia Tower, Mumbai
Antilia is the most expensive private residential home in the world, Located in India and owned by India's richest man, Mukesh Ambani, this mansion is 400,000-square-foot 27-story mansion worth $2billion pic.twitter.com/ya08HuQELp
— ᴛʜᴇ ᴛᴀʟᴋᴀᴛɪᴠᴇ 🌎 (@thetalkativeNG) September 23, 2020
हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपये है। पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73% की वृद्धि हुई है। 63 साल के अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान यानी मार्च से अगस्त तक के बीच में हर घंटे 90 करोड़ रुपये के हिसाब से कमाई की है। वर्तमान में अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं।