सुशांत की पड़ोसी बोलीं- 13 जून को रात 11 बजे लाइटें बंद हो गईं जबकि रोज सुबह 4 बजे बंद होती थी

New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में सीबीआई के अफसरों ने शिकंजा कस दिया है। छानबीन के दौरान यह तो साफ हो गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टस में कई तरह की खामियां हैं। यही नहीं घटना से जड़े साक्ष्यों को नजरअंदाज करने का मामला भी सामने आ रहा है। मुम्बई पुलिस ने हर स्टेप पर प्रमुख शंका केंद्रों को जांच से अलग रखा। हालांकि मुम्बई पुलिस ने दस्तावेज सौंपते हुये कहा कि छह अलग-अलग शंकाओं को लेकर जांच की लेकिन वर्तमान में तो ऐसा लग रहा है कि कदम-कदम पर इस मामले में सबूतों से खिलवाड़ हुआ या सबूत नजरअंदाज किये गये।

आज 22 अगस्त को सुशांत की पड़ोसी महिला ने कहा कि 13 जून की रात में 11 बजे ही सुशांत के घर के सभी लाइट‍्स ऑफ हो गये। ऐसा तो हुआ ही नहीं कभी। सुबह 4 बजे तक लाइटें ऑन रहा करतीं थीं। इसमें जरूर कुछ गड़बड़ी हुई है। पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी। मामले में सीबीआई के 16 सदस्यों की टीम जांच कर रही है। सीबीआई एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची। सुशांत के सीन को रीक्रियेट किया जाना है। इससे पहले सुबह टीम ने सिद्धार्थ से पूछताछ की। सिद्धार्थ ही सबसे पहले कमरे में गया था। नीरज से भी लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है। शुक्रवार को नीरज से करीब 13 घंटे सवाल-जवाब हुये थे। घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर से भी सवाल-जवाब होना है।

सीबीआई की टीम फ्लैट में सीन रीक्रिएट करने के लिये सुशांत जैसी एक डमी लेकर गई है। इसका वजन एक्टर के वजन के बराबर है। दूसरी तरफ एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच के लिये शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिंक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा- विसरा की जांच की जायेगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने के लिये जो दवायें दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी। तीन डॉक्टर मुम्बई भी जायेंगे।

वैसे सीबीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती पुलिस रिपोर्ट का ट्रांसलेशन है। मुंबई पुलिस का रिकॉर्ड मराठी भाषा में है। इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। बहरहाल सीबीआई ने सुशांत के 3 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सुशांत के जूस का मग, बरामद डायरी, 13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज, रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर की कॉपी जब्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *