New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में सीबीआई के अफसरों ने शिकंजा कस दिया है। छानबीन के दौरान यह तो साफ हो गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टस में कई तरह की खामियां हैं। यही नहीं घटना से जड़े साक्ष्यों को नजरअंदाज करने का मामला भी सामने आ रहा है। मुम्बई पुलिस ने हर स्टेप पर प्रमुख शंका केंद्रों को जांच से अलग रखा। हालांकि मुम्बई पुलिस ने दस्तावेज सौंपते हुये कहा कि छह अलग-अलग शंकाओं को लेकर जांच की लेकिन वर्तमान में तो ऐसा लग रहा है कि कदम-कदम पर इस मामले में सबूतों से खिलवाड़ हुआ या सबूत नजरअंदाज किये गये।
Big breaking update –
* @republic TV confronts pithani and Dipesh
*Duo confronted After CBI questioning#ArrestSSRKillersPart 1 pic.twitter.com/x5Krwolm9v
— Shivi Kumari (@ShiviKumari8) August 22, 2020
I find from records with CBI and also according a 2018 Court decision that Actress Jiah, a talented actress is an unresolved case for prosecution. Simple suicide is bogus. Who was the lawyer for the family?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 22, 2020
आज 22 अगस्त को सुशांत की पड़ोसी महिला ने कहा कि 13 जून की रात में 11 बजे ही सुशांत के घर के सभी लाइट्स ऑफ हो गये। ऐसा तो हुआ ही नहीं कभी। सुबह 4 बजे तक लाइटें ऑन रहा करतीं थीं। इसमें जरूर कुछ गड़बड़ी हुई है। पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी। मामले में सीबीआई के 16 सदस्यों की टीम जांच कर रही है। सीबीआई एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची। सुशांत के सीन को रीक्रियेट किया जाना है। इससे पहले सुबह टीम ने सिद्धार्थ से पूछताछ की। सिद्धार्थ ही सबसे पहले कमरे में गया था। नीरज से भी लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है। शुक्रवार को नीरज से करीब 13 घंटे सवाल-जवाब हुये थे। घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर से भी सवाल-जवाब होना है।
When Reporter asked Mumbai Police official who visited SSR house before CBI why he came there he says,
He went inside to drink water?!!
Like wow!! 👏👏💥BANDRA POLICE STATION SE YAHAN AAYE, PAANI PEENE KE LIYEE??!!! #ArrestSSRKillers pic.twitter.com/tc7ofvkDcK
— Anikaa (@AnikaaS17) August 22, 2020
Sushant death case: 5-member AIIMS team to reexamine autopsy files as CBI begins probe https://t.co/fAEcAegync
— Republic (@republic) August 22, 2020
सीबीआई की टीम फ्लैट में सीन रीक्रिएट करने के लिये सुशांत जैसी एक डमी लेकर गई है। इसका वजन एक्टर के वजन के बराबर है। दूसरी तरफ एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच के लिये शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिंक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा- विसरा की जांच की जायेगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने के लिये जो दवायें दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी। तीन डॉक्टर मुम्बई भी जायेंगे।
on Republic
Sushant's neighbor, "The lights were completely off around 10:30-11P.M that night, except kitchen. Sushant used to awake up till 4 o'clock. Something was fishy that day."@arnab5222 @ishkarnBHANDARI #ArrestSSRKillers#RemandOfSSRKillers pic.twitter.com/zLy2sr3Vb0
— Sonu Nigam (@Sonuniga__M) August 22, 2020
वैसे सीबीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती पुलिस रिपोर्ट का ट्रांसलेशन है। मुंबई पुलिस का रिकॉर्ड मराठी भाषा में है। इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। बहरहाल सीबीआई ने सुशांत के 3 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सुशांत के जूस का मग, बरामद डायरी, 13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज, रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर की कॉपी जब्त की है।