New Delhi : क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर 15 साल तक राज करने के बाद कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त की शाम में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। धौनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान और विकेटकीपर हैं। उनके रिटायरमेंट की घोषणा के थोड़ी देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धौनी की पत्नी साक्षी ने उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है। साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धौनी की फोटो शेयर करते हुये लिखा – आपने जो कुछ हासिल किया उस पर आपको गर्व होना चाहिये।
साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- खेल को अपना बेस्ट देने के लिये आपको बधाई। मुझे आपकी उपलब्धियों पर और आप जिस तरह के इंसान हैं उस पर गर्व है। मुझे पता है कि आपने अपने पैशन को गुडबाय कहते समय आंसुओं को रोका होगा। भविष्य के लिये शुभकामनाएं। साक्षी ने मशहूर अमेरिकी पोएट माया एंजेलो का एक कोट भी धोनी के लिये शेयर किया। उन्होंने लिखा- लोग भूल जायेंगे आपने क्या कहा, लोग भूल जायेंगे आपने क्या किया, लेकिन लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा अहसास कराया।- माया एंजेलो
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
वैसे तो सब यह मानकर चल रहे थे कि धौनी सन्यास देंगे लेकिन जैसे ही खबर आई ट्विटर पर वे नंबर वन ट्रेंड होने लगे। उनके चाहनेवालों के बीच उन्हें शुभकामनाएं देने की होड़ मच गई। उनके क्रिकेटर साथियों ने भी उन्हे खूब बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने कहा – क्रिकेट में आपका योगदान अमूल्य है। मेरे क्रिकेट जीवन का सबसा बेहतरीन क्षण आपके साथ खेला हुआ वह मैच था जब हम वर्ल्ड कप जीते थे। आपको नई पारी की शुभकामनाएं।
To have a player like him,Mission Impossible. Na Koi Hai,Na Koi Tha, Na Koi Hoga MS ke jaisa. Players will come & go but there won’t be a calmer man like him. Dhoni with his connect with people having aspirations was like a family member to many cricket lovers. Om Finishaya Namah pic.twitter.com/glemkBUwWT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- क्रिकेट में उनकी लीडरशिप क्वालिटी की बराबरी करना बहुत मुश्किल है। खासतौर पर खेल के छोटे फॉर्मेट में। शुरुआती दौर में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया था। हर चीज का अंत होता है। उन्होंने विकेट कीपर्स के लिए ऊंचे मानक तय किये हैं। उनका करियर बेमिसाल रहा।
Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you've gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you've done for the country will always remain in everyone's heart…… pic.twitter.com/0CuwjwGiiS
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020
विराट कोहली ने ट्वीट किया- हर क्रिकेटर को एक न एक दिन अपना सफर खत्म करना होता है। दुनिया ने आपकी उपलब्धियों को देखा है, लेकिन मैंने आपको। सभी बातों के लिए शुक्रिया कप्तान। आपके सम्मान में सिर झुकाता हूं। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- एमएस जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा। ओम फिनिशाय नम:।
Dhoni finishes off in style!
He has retired from international cricket 16 years after making his debut 👏👏👏 pic.twitter.com/1e5ymqhd4O
— ICC (@ICC) August 15, 2020
MS Dhoni: One name, a million memories! 💫
What's your favourite memory of the former India skipper? pic.twitter.com/sszLHobegw
— ICC (@ICC) August 15, 2020
महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहला 20-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2011 में उनके नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने वन-डे वर्ल्ड कप भी जीता था। उस वर्ल्ड कप को जीतने के लिये लगाया गया सिक्स आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को धड़का देता है। महेंद्र सिंह धौनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि भी मिली हुई है। रांची के रहनेवाले धौनी पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं।