New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को भी उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। ईडी ने रिया चक्रवर्ती के दो फोन, लैपटॉप, उसके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत का फोन जब्त कर लिया है। श्रुति ने अपने बयान में कहा – मैंने कोई अवैध लेन-देन नहीं किया है। जब से रिया सुशांत की जिंदगी में आई है तब से सुशांत की जिंदगी से जुड़े सभी बड़े फैसले रिया ही ले रही थीं। श्रुति ने ईडी को कुछ बड़े फैसलों के उदाहरण भी बताये हैं।
According to Rhea Chakraborty's call records there were multiple calls between Rhea & mysterious initials 'AU'.
Everyone Knows who is AU. Whole Bollywood Nexus & Maharashtra govt is trying hard to save this Baby Penguin.#SushantWasMurdered
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) August 11, 2020
जब रिया चक्रवर्ती की सुशांत से मुलाकात हुई, तब श्रुति ही एक्टर की बिजनेस मैनेजर थीं। रिया के कुछ बिजनेस प्रोजेक्ट्स को श्रुति ने भी संभाला था। फरवरी 2020 के बाद श्रुति और सुशांत की बहुत ही कम मौकों पर बात हुई। श्रुति से ईडी ने 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ की थी। अब तक की पूछताछ में श्रुति ने कई खुलासे किये हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुये कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। श्रुति सुशांत की मैनेजर थीं। वे अभिनेता के साथ रिया चक्रवर्ती का काम भी देखती थीं।
TIMES NOW accesses Rhea Chakraborty's call records: Multiple calls between Rhea & mysterious initials 'AU'.
Details by TIMES NOW's Pranesh. | #SushantVIPBetaDisclosure pic.twitter.com/f5WMdkHnAk
— TIMES NOW (@TimesNow) August 11, 2020
श्रुति मोदी के बाद आज सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी ईडी टीम ने बयान दर्ज किया। मीतू भी ईडी ऑफिस पहुंची। सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिये ईडी टीम अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच करेगी। ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है।
#SushantSinghRajput ‘s family should be provided with security in #Mumbai.
There’s a fear to their lives from all those who are out there to protect #RheaChakraborthy & the killers of #SushantSinghRajput & #DishaSalian . #CBICrucialForSSR— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 11, 2020
इससे पहले ईडी रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के एक साल की कॉल डिटेल खंगाली है। ईडी टीम ‘फोन डंप एनालिसिस’ की सहायता से डिलीट डाटा फिर से निकालने का प्रयास कर रही है।