New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के पिता के केके सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। उन्होंने नीतीश कुमार से सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करने की डिमांड की है। दूसरी तरफ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने महाराष्ट्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा है कि मुम्बई पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ सारे काम्युनिकेशन बंद कर लिये हैं। आईपीएस बिनय तिवारी को जबरिया होम क्वारैंटाइन करने के बाद से सारे काम्युनिकेशन बंद किये गये हैं।
#SushantSinghRajput's father KK Singh speaks to Bihar CM Nitish Kumar, requests him to order CBI investigation into the actor's death case.
(file pic) pic.twitter.com/YgLyK0Gx57— ANI (@ANI) August 4, 2020
चिराग पासवान ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध किया। लगभग 10 मिनट तक उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की। लंबी अवधि के बाद चिराग की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है। इस आशय का एक पत्र भी चिराग ने मुख्यमंत्री को लिखा है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने चार अगस्त की सुबह समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुये कहा- महाराष्ट्र पुलिस ने सारे काम्युनिकेशन बंद कर लिये हैं। साफ है सबकुछ ठीक नहीं है। महाराष्ट्र पुलिस को बताना चाहिये कि सुशांत केस में पिछले 50 दिनों में क्या किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस का रवैया बता रहा है कि कुछ न कुछ गलत हो रहा है।
लोक जनशक्ति पार्टी @LJP4India के आदरणीय राष्ट्रीय चिराग पासवान जी @iChiragPaswan ने आज सुबह स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सी॰बी॰आई॰ जाँच के लिए बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी @NitishKumar से फ़ोन पर बात की व मुख्य मंत्री जी को इस संदर्भ में पत्र भी पुनःलिखा। pic.twitter.com/FHMMtjjgI4
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 4, 2020
बता दें आज इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने 3 अगस्त को एक वीडियो संदेश जारी कर मुम्बई पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। उन्होंने कहा- 25 फरवरी को मुम्बई पुलिस से शिकायत की थी। इसमें आशंका व्यक्त की थी कि सुशांत के साथ कुछ गलत हो सकता है। उस वक्त मुम्बई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। फिर जून में जब बेटा सुशांत नहीं रहा तो पुलिस से कहा कि आप मेरे फरवरी वाले आरोप पर ही कार्रवाई कीजिये। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे एहसास हो कि मुझे न्याय मिलेगा।
They've forcibly quarantined an IPS officer. If Maharashtra govt is proud of their police, then tell us what they've done in 50 days after death of Sushant S Rajput. Mumbai has closed all communication channels with us. This indicates that something is wrong: Bihar DGP G. Pandey pic.twitter.com/4AKjYAm68u
— ANI (@ANI) August 4, 2020
फिर मैंने पटना लौटने के बाद राजीव नगर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ मांगा। मेरी शिकायत पर बिहार पुलिस हरकत में आई। तो मुम्बई पुलिस को सहयोग करना चाहिये। सभी लोगों को इंसाफ दिलाने में बिहार पुलिस की मदद करनी चाहिये। हालांकि मुम्बई पुलिस ने सुशांत के पापा के इस शिकायत को नकार दिया है। मुम्बई पुलिस की तरफ से बताया गया है सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने फोन से शिकायत की थी। मुम्बई जोन 9 के डीसीपी को संदेश भेजा था जिस पर डीसीपी ने साफ कहा था कि लिखित शिकायत देना होगा।। मुम्बई पुलिस को आज तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। इधर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज कहा – नीतीश सरकार के ढुलमुल रवैये की वजह से बिहार के पुलिस अफसरों को मुम्बई में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में पटना पुलिस ने सिद्धार्थ पिठानी को नोटिस जारी किया था कि वह सोमवार की सुबह 11 बजे बांद्रा थाने में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराये। लेकिन वह समय पर नही पहुंचे। देर रात सिद्धार्थ ने पटना पुलिस को फोन कर बताया कि वह अभी हैदराबाद में है। वह सुशांत के बेहद करीब थे और घटना के दिन वह उनके घर पर ही थे। उसने पुलिस से बताया कि वह जल्द उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करायेगा। बयान देने को तैयार है। दरअसल पटना पुलिस के लिये सिद्धार्थ का बयान अहम है क्योंकि उसे ही सुशांत और रिया से लेकर दिशा सालियान के बारे सबसे अधिक जानकारी है। उसने रविवार की रात भी पुलिस को व्हाट्सअप कॉल किया था।
Case was registered on 14th June. Matter being probed by Bandra Police. #SushantSinghRajput's father released a statement that they had made a written complaint to Bandra Police on Feb 25. No such written complaint was addressed to Bandra Police Station on the date: Mumbai Police https://t.co/OuMNw3LAYN
— ANI (@ANI) August 3, 2020
देर रात उनसे पुलिस से करीब एक घंटे तक फोन और बातचीत की। इस दौरान पुलिस ने उसका बयान मोबाइल में और पेज पर भी नोट किया। सिद्धार्थ को सामने बिठाकर उससे पूछताछ की जायेगी, उसका फिर से बयान दर्ज की किया जायेगा।