New Delhi : साल 2015 की आइएएस परीक्षा में पूरे भारत में दूसरी रैंक पाने वाले अतहर आमिर खान की पहचान आज सेलीब्रिटी जैसी है। जब से वे आइएएस टॉपर टीना डाबी से शादी के बंधन में बंधे हैं तब से और भी ज्यादा लाइमलाइट में रहे। अतहर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। यहीं उनकी पढ़ाई लिखाई हुई है। उन्होंने कश्मीर में अराजकता और अलगाववाद को भी करीब से देखा है। इसी समस्या को मिटाने का सपना लिये इस आईआईटी स्टूडेंट ने यूपीएससी की परीक्षा दी और टॉप किया।
During COVID 19 lockdown, Mahaveer Kumawat in one of our villages (Dadawat, Asind Bhilwara) built this low cost tiller and has been using it for ploughing the fields ever since. Mahaveer is a B Sc graduate and is planning to become a teacher. Such a brilliant mind! pic.twitter.com/B6rLYozDN3
— Athar Aamir Khan (@AtharAamirKhan) July 9, 2020
28 साल के अतहर ने जब पहली बार परीक्षा दी थी तो उनकी रैंक काफी नीचे थी जिस वजह से उन्हें इंडियन रेलवे ट्रेफिक सर्विस के लिये ऑफर किया गया। अतहर ने इस मौके को भी अपना लिय़ा। लेकिन उनके मन में अब भी आईएएस का सपना घूम रहा था इसलिए उन्होंने इसकी ट्रेनिंग के साथ ही परीक्षा की फिर से तैयारी करने का फैसला किया। फिर उन्होंने दूसरी बार यह परीक्षा दी और उन्हें शानदार कामयाबी मिली। अतहर ने नाकामियों में छिपे मौके को पहचाना और आज नतीजा सबके सामने है। दूसरे प्रयास में उन्हें भारत भर में दूसरी रैंक मिली।
परीक्षा पास करने के बाद एक इंटरव्यू में अतहर ने कहा – मैंने पिछले साल भी UPSC की परीक्षा दी थी, लेकिन मेरी रैंकिंग थोड़ी नीचे थी। उस वक्त मुझे इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) ऑफर किया गया। मैंने ज्वॉइन कर लिया, मगर IAS मेरा पहला प्यार था और मैंने दोनों के लिये योजना बनाई। मैंने IRTS की ट्रेनिंग भी ज्वॉइन की और दोबारा इस परीक्षा को देने की भी तैयारी की।
अतहर ने 11वीं और 12वीं की परीक्षा श्रीनगर के स्कूल से पास की। उसके बाद उन्हें IIT में कामयाबी मिली, लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस की तरफ जाने का मना बनाया। यही नहीं, साल 2009 में कश्मीर से UPSC में टॉप करने वाले शाह फैसल से भी वह मिले और IAS ज्वॉइन करने के बारे में उनसे सलाह ली। उसके बाद ही उन्होंने यह परीक्षा देने का फैसला लिया।
2015 की आइएएस परीक्षा में अतहर दूसरे स्थान पर रहे और पहला स्थान पाने वाली टीना डाबी थी। दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में जब वे दोनों मिले तो उनके बीच प्यार का अंकुर पनपा जो बाद में मुलाकातों से और उपजा। दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। दोनों ही आइएएस अधिकारी और दोनों ही टॉपर जब शादी के बंधन में बंधे तो उनकी जोड़ी की चर्चा भी खूब हुई।
Our loving & respected SDM Sir Athar Amir Khan's today celebrate grand fairwell ceremony.Allah bless you for next journey of CEO Jila Parishad Jaipur pic.twitter.com/oonbpLvndd
— Jemy (@SAAHIDPATHAN) July 20, 2020
अतहर अपने गृहराज्य जम्मू-कश्मीर को भारत के सबसे अच्छे प्रशासित राज्यों में से एक बनाना चाहते हैं। वे कहते हैं- मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं को मुख्यधारा में आने और शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। वह इस परीक्षा में सफल होने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य हैं। अतहर का कहना है कि भले ही उन्हें IAS बनने की प्रेरणा शाह फैसल से मिली हो, लेकिन उनके दादा उनकी पहली और सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।