जुड़वा बहनों को भगवान ने अक्ल भी एक जैसी दी- सभी विषयों में दोनों बहनों को आये बराबर नंबर

New Delhi : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को प्लस टू के रिजल्ट जारी किये। वैसे तो इस परीक्षा में छात्रों ने एक से एक उपलब्धियां बटोरीं लेकिन कुछ ऐसे रिकार्ड भी बने हैं जो हैरत में डाल देते हैं। आईएएनएस की एक न्यूज के मुताबिक इस परीक्षा में हाथरस की रहने वाली मानसी और मानवी ने गजब ही ढा दिया। दोनों जुड़वा बहनें हैं। स्पेशल ये रहा कि, दोनों की शक्लें एक दूसरे से तो मिलती जुलती हैं ही उनकी अकल भी एक समान ही निकली। ऐसी समानता की आप दातों तले उंगली दबा लें। जी हां 12वीं परीक्षा में दोनों के एक समान अंक हैं। दोनों को सभी विषयों में समान नंबर मिले और 95.8% से पास हुई हैं।

हाथरस के कोतवाली गेट क्षेत्र के साकेत कॉलोनी निवासी सुचेतन राज सिंह और जया सिंह की जुड़वा बेटियां मानसी और मानवी हैं। दोनों गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। वे ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी में रहती हैं। सोमवार को जब CBSE प्लस टू का रिजल्ट आया तो पता चला कि, दोनों बहनों ने 95.8 प्रतिशत नंबर हासिल किये हैं।
मानसी ने कहा- दोनों बहनें साथ बैठकर ही पढ़ती थीं और कक्षा 9 से दोनों एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढ़ रही हैं। आगे चलकर दोनों ही इंजीनियर बनना चाहती हैं। दोनों बहनों को बैडमिंटन खेलना पसंद है। इससे पहले हाईस्कूल में मानसी और मानवी के नंबर में सिर्फ एक प्रतिशत का अंतर था। मानवी को 98 प्रतिशत जबकि मानसी को 97 प्रतिशत अंक मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *