New Delhi : 6 जुलाई से शिवजी का प्रिय सावन माह शुरू हो रहा है। ये माह 3 अगस्त तक रहेगा। इस माह में शिवजी और उनके परिवार की विशेष पूजा करनी चाहिये। शिवजी की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखने पर जल्दी ही सकारात्मक फल मिल सकते हैं। देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां घर में नहीं रखनी चाहिए, लेकिन शिवलिंग रख सकते हैं, क्योंकि शिवलिंग को निराकार स्वरूप माना गया है। इस कारण इसे खंडित नहीं माना जाता है। टूटा शिवलिंग भी पूजनीय होता है।
आज दिनांक 05-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शयन आरती दर्शन#ShriKashiVishwanath #Shiv #Mahadev #Baba #ManglaAarti #Kashi pic.twitter.com/Blg8XvKI8s
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) July 5, 2020
ध्यान रखें घर में ज्यादा बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। घर में छोटा शिवलिंग रखना शुभ रहता है। हमारे अंगूठे के पहले पोर से बड़े आकार का शिवलिंग घर में रखने से बचना चाहिए। शिवजी के साथ ही गणेशजी, माता पार्वती, नंदी की भी मूर्तियां जरूर रखें। पूजा की शुरुआत गणेश पूजन से करना चाहिए।
घर में शिवलिंग ऐसी जगह पर न रखें, जहां रोज साफ-सफाई नहीं होती है। घर में शिवलिंग है तो पवित्रता का विशेष ध्यान रखें। पूजा करते समय भक्त का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो तो सर्वश्रेष्ठ रहता है।
सावन माह में रोज सुबह-शाम शिवलिंग की पूजा जरूर करें। अगर विधिवत पूजा नहीं कर पाते हैं तो दीपक जरूर जलाएं। दीपक जलाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए।