New Delhi : कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने सरकार से पूछा – लद्दाख में जिस जमीन पर चीन ने कब्जा किया है सरकार वह कब और कैसे लेगी। कांग्रेस पार्टी सेना के साथ खड़ी है। सरकार को सेना को पूरी ताकत देनी चाहिये। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन ने तीन जगह हमारी जमीन पर कब्जा किया है। पीएम मोदी बिना डरे देश को सच बतायें।
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi shares a message for our armed forces. #SpeakUpForOurJawans https://t.co/RVuKKRZJ7u
— Congress (@INCIndia) June 26, 2020
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू ने शुक्रवार को दावा किया कि डेपसांग के मैदानों में वास्तविक नियंत्रण रेखा के अंदर चीनी सैनिकों ने 18 किमी तक भारतीय क्षेत्र में कब्जा कर लिया था। गलवान में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किये हुये है।
सोनिया गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि चीन ने घुसपैठ नहीं की है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री लगातार इस पर बात कर रहे हैं। आज जब हम अपने जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो भारत यह जानना चाहता है कि कैसे और क्यों हमारे 20 जवानों की जान गई? अगर लद्दाख में हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता को चीन ने चुनौती दी है तो क्या प्रधानमंत्री सीमा के हालात पर पूरे देश को भरोसा दिलाएंगे।
प्रधानमंत्री जी,
देश आपसे सच सुनना चाहता है।#SpeakUpForOurJawans pic.twitter.com/tY9dvsqp4N
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2020
राहुल ने वीडियो ट्वीट किया- हिंदुस्तान के वीर शहीदों को मेरा नमन। पूरा देश मिलकर एक साथ एक होकर सेना और सरकार से साथ खड़ा है। एक जरूरी सवाल है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्रीजी ने कहा था कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता। कोई हमारे देश में नहीं घुसा है। मगर सुनने को मिल रहा है, लोग कह रहे हैं, सैटेलाइट फोटो में दिखाई दे रहा है, लद्दाख की जनता कह रही है, आर्मी के जनरल कह रहे हैं कि चीन ने एक जगह नहीं तीन जगह हमारी जमीन छीनी है।
Senior Congress leader and former Minister of State for #Defence Pallam Raju (@Pallamrajumm) on Friday claimed that #Chinese troops had occupied #Indianterritory up to 18 km inside of the Line of Actual Control in the Depsang plains.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/rYIQIMJglo
— IANS Tweets (@ians_india) June 26, 2020
राहुल ने कहा- प्रधानमंत्रीजी आपको सच बताना होगा। घबराइये मत। अगर चीन ने जमीन छीनी है तो उसका फायदा होगा। आप सच बोलिये, बिना डरे बोलिये कि हां चीन ने जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
राहुल ने पीएम से एक और सवाल पूछा- हमारे जो भी शहीद हैं, उन्हें बिना हथियार किसने भेजा और क्यों भेजा?