New Delhi : कोरोना से मची तबाही के बीच एक अच्छी खबर है। योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने ऐलान किया है कि उसने कोरोना खत्म करने वाली पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित कर ली है। इस दवा को मंगलवार 23 जून दोपहर 12 बजे पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगा। दवा का नाम कोरोनिल रखा गया है और इसे आचार्य बालकृष्ण लॉन्च करेंगे। इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।
#कोरोना की एविडेंस बेस्ड प्रथम #आयुर्वेदिक औषधि, #श्वासारि_वटी ,#कोरोनिल का संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्यूमेंट के साथ कल दोपहर…
Posted by Acharya Bal Krishna on Monday, June 22, 2020
आचार्य बालकृष्ण ने इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट करके जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका संपूर्ण साइंटिफिट डॉक्युमेंटेशन के साथ दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
इस दवा को बाने के लिए पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट (हरिद्वार) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जयपुर) ने मिलकर रीसर्च की है। वहीं, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्या फार्मेसी मिलकर इस दवा को बनाने का काम कर रही हैं।