New Delhi : कोरोना वायरस अपनी जन्मभूमि चीन में फिर से सक्रिय हो गया है। राजधानी पेइचिंग में कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आने के बाद कई बाजारों को बंद कर दिया गया है। इन नये मामलों के साथ ही पेइचिंग में पिछले तीन दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये हैं।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार 13 जून को बताया – देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल 18 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसमें से पेइचिंग में स्थानीय संक्रमण के 6 मामले शामिल हैं। शुक्रवार तक बिना लक्षण वाले 7 नये मरीज सामने आये जिससे क्वारैंटाइन में रह रहे ऐसे मरीजों की कुल संख्या 98 हो गई है। पेइचिंग में अधिकारियों ने शिनफादी बाजार में आयातित सैल्मन मछली को काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया।
#Beijing's Xicheng district raised the risk level of its Yuetan community to medium from low after a new local confirmed #COVID19 case was reported. pic.twitter.com/UYt0DuXoO0
— Global Times (@globaltimesnews) June 13, 2020
शिनफादी बाजार के प्रमुख झांग युक्सी ने पेइचिंग न्यूज को शुक्रवार को बताया कि इसके बाद संपर्क में आए नौ लोगों को पृथक कर दिया गया। हालांकि वे जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। बीजिंग में संक्रमण के मामले बढ़ने से अधिकारी चिंतित हो गए हैं क्योंकि शहर में करीब दो महीनों तक कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। नए मामलों ने चीन की राजधानी में कोरोना वायरस के फिर से फैलने की चिंताओं को जन्म दे दिया है।
#Beijing’s largest wholesale vegetable market was shut down after the novel #coronavirus was detected among some merchants and market facilities. https://t.co/NLOLTschT0 pic.twitter.com/4U41ZNhhqE
— Global Times (@globaltimesnews) June 13, 2020
शहर के सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव काई की ने बताया – स्थानीय अधिकारियों को वायरस के फिर से फैलने की आशंका से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा गया है। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि छिटपुट मामले आना सामान्य है, क्योंकि इस संक्रामक बीमारी का खात्मा नहीं हुआ है। इससे महामारी के फिर से फैलने की आशंका नहीं है क्योंकि दो करोड़ की आबादी वाले इस शहर के निवासी एहतियात बरतने को लेकर काफी जागरूक हैं।
Among 517 samples collected in Xinfadi market in #Beijing, 45 were tested positive in throat swabs. pic.twitter.com/9MuTHpZlf9
— Global Times (@globaltimesnews) June 13, 2020
शुक्रवार को सामने आये दो मरीज पेइचिंग के फेंगतई जिले में एक मांस अनुसंधान केंद्र के सहकर्मी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। लियु उपनाम के एक मरीज ने पांच दिनों के लिए पूर्वी चीन के शांगडोंग प्रांत की यात्रा की थी जबकि दूसरे ने हाल फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की। बीजिंग ने फेंगतई जिले में शिनफादी बाजार और जिंगशेन सीफूड बाजार को तत्काल बंद कर दिया जहां संक्रमित मरीज गया था। पेइचिंग में कुल मिलाकर छह थोक बाजारों ने शुक्रवार को अपना कामकाज पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद कर दिया है।
The Yuegezhuang wholesale food market in Beijing said on Sat it will extend its hours, and double its pork supply. The market is about 15km from the Xinfadi Market in the city's southern district of Fengtai, which was shut down after some personnel tested positive for coronavirus pic.twitter.com/UTuCisk8pi
— Global Times (@globaltimesnews) June 13, 2020
पेइचिंग शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद पहली से तीसरी कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला भी शुक्रवार को बदल दिया गया। शुक्रवार तक चीन में कुल संक्रमितों की संख्या 83,075 पर पहुंच गई जिसमें से 74 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। एनएचसी ने बताया कि 78,367 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 4,634 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।