New Delhi : अनलॉक-1 के अनाउंसमेंट के साथ ही वैसे लोग खुश हो गये हैं, जिनके घर शुभ कार्य होने थे लेकिन कोरोना आपदा और लॉकडाउन की वजह से टल गये या नहीं हो सके। कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के विवाह में अड़चनें आ चुकी हैं। इस महामारी के कारण विवाह और सभी शुभ कामों के लिए अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर्व पर भी शुभ काम नहीं किये जा सके। इसलिए अब कई लोगों को भड़ली नवमी का इंतजार है। देश के कुछ हिस्सों में भड़ली नवमी को भी अबूझ मुहूर्त मानकर शुभ काम किये जाते हैं। इस बार भड़ली नवमी 29 जून को आ रही है।
#UNLOCK1: MHA issues national directives for #COVID19 management, including compulsory use of face masks and social distancing norms pic.twitter.com/ESopuVdeu9
— ANI (@ANI) May 30, 2020
हिंदू कैलेंडर के अनुसार गृहप्रवेश, मुंडन, शादी, सगाई और अन्य मांगलिक कामों के लिए शुभ महीना, तिथि, वार, नक्षत्र और शुभ दिन का विचार किया जाता है। इन सबको देखते हुए ही किसी शुभ काम के लिए मुहूर्त निकाला जाता है। जून के शुरुआती दिनों में शुक्र तारा अस्त रहेगा। इसके बाद मांगलिक कामों के लिए सिर्फ 8 दिन ही शुभ मुहूर्त रहेंगे। फिर जुलाई की शुरुआत में देवशयन हो जायेगा। इस कारण अगले चार महीनों तक कोई मांगलिक काम नहीं किये जायेंगे।
इस साल शुक्र और गुरु तारा अस्त होने के साथ ही चातुर्मास और धनुर्मास के कारण शुभ कामों के लिए मुहूर्त बहुत ही कम है। अशुद्ध मुहूर्त- 31 मई से 08 जून तक शुक्र का तारा अस्त होने की वजह से समय अशुद्ध रहेगा। 1 जुलाई से 24 नवंबर तक देवशयन के कारण शुभ कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे। 1 जुलाई से ही चातुर्मास शुरू हो जायेगा जोकि 24 नवंबर तक रहेगा। इन दिनों में भी शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे।
इसके बाद 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच में सूर्य धनु राशि में आ जाएगा। जिसे धनुर्मास कहते हैं। इस एक महीने के दौरान भी शुभ काम नहीं किये जाते हैं। इस दौरान 17 दिसंबर को गुरु तारा भी अस्त हो जायेगा। जो कि 11 जनवरी को उदय होगा। इस साल विवाह के मुहूर्त जून महीने में 11, 13, 15, 16, 25, 27, 29 और 30 जून हैं। इसके बाद सीधे नवंबर में 25, 27, 30 तथा दिसंबर में 1, 7, 9, 10, 11 दिसंबर के शुभ मुहूर्त है।