प्रधानमंत्री चीनी कंपनियों को इंडिया लाने के लिये व्यक्तिगत प्रयास में जुटे हैं।

PM Modi की कश्मीर और गरीबों की मदद की उपलब्धि को दस करोड़ घरों तक पहुंचायेगी पार्टी

New Delhi : केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार की 30 मई को पूरे हो रहे एक साल के अवसर पर भाजपा फिर से संवाद और संपर्क का बड़ा अभियान शुरू करेगी। खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां फेसबुक लाइव के माध्यम में कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे, वहीं पूरे देश में जिला स्तर पर वर्चुअल संवाद और रैली के जरिए दस करोड़ घरों तक पहुंचने की कोशिश होगी।
लगभग एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के केंद्र में जहां कोरोना काल में उठाये गये कदम और गरीबों की मदद होगी, वहीं कश्मीर, आतंकवाद जैसे मुद्दे भी होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के काल में भाजपा की ओर से 19 करोड़ लोगों को खाना का पैकेट पहुंचाया गया।
लगभग चार करोड़ लोगों को राशन का पैकेट बांटा गया ताकि वह भूखे न रहें। लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए मास्क भी बांटे गए, आरोग्य सेतु एप के प्रति जागरूक किया गया। खुद पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक वीडियो कांफ्रेसिंग कर अलग-अलग वर्ग से संवाद स्थापित किया और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करवाया कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद हो।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की दूसरी पारी के एक साल पूरे हो रहे हैं। शारीरिक दूरी की वजह से इस बार बड़ा आयोजन नहीं हो सकता है। लेकिन पार्टी डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही है। पैकेज भी दिया गया है। पार्टी के विभिन्न नेता जिलास्तर पर वर्चुअल रैली कर लोगों को संदेश देंगे। एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है। लेकिन चुनाव कब करवाना है यह चुनाव आयोग को तय करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *