New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के वली अहद (क्राउन प्रिंस) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते उभर रही स्थिति पर चर्चा भी की।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा – मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लोगों को ईद की मुबारकबाद। प्रधानमंत्री ने यूएई में भारतीय नागरिकों का सहयोग करने को लेकर वली अहद का शुक्रिया भी अदा किया, जो यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर हैं। उन्होंने कहा- भारत-यूएई सहयोग कोविड-19 चुनौती के दौरान और मजबूत हुआ है।
Spoke to PM Sheikh Hasina to wish her and the friendly people of Bangladesh, a happy & prosperous Eid-ul-Fitr. We discussed the impact of cyclone Amphan and the present COVID-19 situation. Reiterated India’s continued support to Bangladesh in this challenging time.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
प्रधानमंत्री हसीना के साथ अपनी चर्चा में मोदी ने उन्हें और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- हमने चक्रवात अम्फान के प्रभाव के बारे में और कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। इस चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश को भारत की ओर से सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
Conveyed Eid-ul-Fitr greetings to His Highness @MohamedBinZayed and the friendly people of UAE. Thanked him for the cooperation extended to Indian citizens in UAE. India-UAE cooperation has grown even stronger during the COVID-19 challenge.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
वैसे तो पीएम मोदी ने बहुत सारे मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ईद की बधाई नहीं दी है, लेकिन सबसे अहम है पाकिस्तान, जो हमारा पड़ोसी है। मोदी ने मोहम्मद बिन जायद और शेख हसीना को बधाई दी, लेकिन इमरान खान को नहीं दी जिसकी तमाम वजहे हैं। सबसे बड़ी वजह तो यही है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कोरोना काल में भी वह भारत को अशांति फैलाने में जुटा हुआ है। इस महीने की शुरुआत में ही कश्मीर में हादसा हुआ था। वहीं सीजफायर का उल्लंघन करना तो पाकिस्तान के लिए रोज का काम है। ऐसे में पीएम मोदी का इमरान खान को ईद की बधाई ना देना सीधा-सीधा ये मैसेज है कि भारत इस वक्त पाकिस्तान की हरकतों से खफा है।
Wishing a special Eid Mubarak to Kashmiris in IOJK, and admiration for their patience and courage during the inhumane lockdown and continuing oppression by Indian Occupation forces.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 23, 2020
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और उसके पाकिस्तानी समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के बीच ईद के मौके पर परंपरागत रूप से होने वाला मिठाइयों का आदान-प्रदान सोमवार को भारत-पाक सीमा पर नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अभी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध रहने के चलते मिठाइयों के आदान प्रदान से बचा गया। उन्होंने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद की घटनाएं पश्चिमी सीमा पर हमेशा की तरह जारी हैं और इसलिए मिठाइयों का आदान-प्रदान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू से गुजरात तक किसी भी स्थान पर नहीं हुआ।
The Cold War lens has neglected the proxy war conducted by Pakistan inside Jammu and Kashmir and the rest of India: https://t.co/ZzSNRXYiQK#LoC #IndiaPakistan #Deterrence pic.twitter.com/ReY2fsl6Zn
— ORF (@orfonline) May 24, 2020
अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ ने पिछले साल दिवाली के दौरान, अपने स्थापना दिवस पर और गणतंत्र दिवस पर यह परंपरागत रस्म निभाने की कोशिश की थी, लेकिन इस कदम पर पाकिस्तान की ओर से ऐसी ही प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।