ज्योति कुमारी के सम्मान में डाक टिकट जारी, डॉन बास्को स्कूल ने दिया एडमिशन, साइकिल-ड्रेस भी

New Delhi : बिहार की 15 साल की ज्योति कुमारी के हौसले की तारीफ पूरे देश में हो रही है। ज्योति का लोग अलग-अलग तरह से सम्मान भी कर रहे हैं। अब डाक विभाग ने ज्योति के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया है। दरअसल ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले ही अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची है। इस दौरान ज्योति ने करीब 1200 किमी की दूरी साइकिल चलाते हुए 7 दिन में पूरी की। जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो वो ज्योति की मदद और सम्मान के लिये आगे आ रहे हैं।
दरभंगा पोस्टल विभाग के अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने खुद ज्योति के गांव पहुंच कर उसे My Stamp डाक टिकट देकर सम्मानित किया। साथ ही 5100 रुपये का चेक और अंग वस्त्र देकर ज्योति कुमारी को सम्मानित किया। उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया – डाक विभाग ने ज्योति का एक खाता भी पोस्ट ऑफिस में खोला गया है। इस मौके पर डाक विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
इससे पहले दरभंगा के जिलाधिकारी ने भी ज्योति से मुलाकात कर उसकी तारीफ की। डीएम ने ज्योति को सम्मान देते हुए एक नई साइकिल भेंट की और उसका कक्षा नौ में नामांकन करा दिया। वहीं दरभंगा के सबसे प्रतिष्ठित सीबीएसई एफिलिएटिड डॉन बॉस्को स्कूल ने कक्षा 9वीं से बारहवीं तक की किताबों सहित निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है।
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ज्योति कुमारी की शिक्षा का खर्च उठाने की पेशकश की है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह ज्योति कुमारी और उसके परिवार से बात कर रहे हैं और उनसे आग्रह किया है कि ज्योति अपनी पसंद के विषय के साथ देश में जहां चाहें वहां पढ़ाई करे, उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने को वो तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *