CM उद्धव ठाकरे बोले – ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी, पर मजदूरों को बिहार-यूपी भेजने का रास्ता निकाल रहे हैं

New Delhi : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Udhav Thakrey ने कहा है कि राज्य में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक बात तो तय है कि ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इस बाबत दूसरे राज्यों से बात की जा रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन खुली तो भीड़ होगी और अगर भीड़ हुई तो संक्रमण बढ़ने का और भी अंदेशा रहेगा। इस वजह से लॉकडाउन को और भी बढ़ाना पड़ेगा।

मजदूरों का पलायन व्यापक पैमाने पर हुआ लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही। सभी अपनी गांव घर गये।

सीएम ने कहा कि कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को भी सरकार वापस लाने के लिए बात कर रही है। उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा – कोरोना से जंग में सहयोग करें। अभी गलियों में आकर नमाज पढ़ने का वक्त नहीं है। लोग घर में ही रहकर इबादत करें।
22 अप्रैल को ठाकरे ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की डिमांड की थी। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिये स्पेशल ट्रेन चलाई जाये। महाराष्ट्र के बहुतायत इलाकों में प्रवासी मजदूर फंसे हुये हैं। वे हर हाल में अपने घर लौटना चाह रहे हैं। इ्नको स्पेशल ट्रेन से अगर घर पहुंचा दिया जाये तो बहुत बड़ी समस्या का निराकरण हो जायेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक ट्वीट कर कहा था कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि मई के मध्य में कोरोना अपने ऊंचाई पर होगा तो फिर सरकार को प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजने पर फैसला लेना चाहिये। इसके लिये गाइडलाइन्स जारी करना चाहिये।

 

उन्होंने आज कहा – भगवान कहां है? इस वक्त हमारे भगवान डॉक्टर, पुलिस, नर्स और सफाई कर्मचारी ही हैं। उनका आदर करना ही असल पूजा है। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हम कोरोना का तेजी से संक्रमण रोकने में सफल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि इस वक्त राजनीति न करें। ये अच्छी पहल है। महाराष्ट्र में सिर्फ 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कल 107 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें 20 पुलिस ऑफिसर और 87 जवान हैं। 7 पुलिस अधिकारी कोरोना से इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *