संसद भवन पहुंचा कोरोना वायरस, हाउसकीपिंग कर्मचारी की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

New Delhi : कोरोना वायरस का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रपति भवन तक महामारी की दस्तक के बाद अब संसद भवन तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। लोकसभा सचिवालय के हाउसकीपिंग कर्मचारी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल कर्मचारी को दिल्ली के ही राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके परिवार को भी होम क्वारंटाइन में रखा गया है। लोकसभा सचिवालय में हाउसकीपिंग कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है, इसके अलावा संसद में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जाना है।

एक एक मरीज की हो रही जांच

वहीं, संक्रमित कर्मचारी के पूरे परिवार को क्वरंटाइन किया गया है, साथ ही मेडिकल टीम उनपर नजर भी रखे हुए है। राष्ट्रपति भवन में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
महिला को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित महिला की सास की हाल ही में कोरोना वायरस से जान गई है। पीड़ित महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है। दिल्ली के नबी करीम इलाके में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। लक्षण दिखने पर इन पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया था। तीनों पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट सोमवार को आई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीनों संक्रमित पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली का नबी करीम इलाका कोरोना कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। दिल्ली में अब तक 84 स्थानों को कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *