New Delhi : लॉकडाउन के इस मौसम में कोई सेलेब्रिटी अपने पति के बाल दाढ़ी काट रही है तो कोई कुकिंग सिखा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के गलियारे से होते हुए राजनीति में धाक जमाने वाले चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान के बाल काटते हुए वीडियो अपलोड की तो लोगों को पसंद आना ही था। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दी। और अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपने पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी को काटते हुए नजर आ रहे हैं।
चिराग पासवान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, “मुश्किल समय है लेकिन देखें कि लॉकडाउन का एक शानदार पक्ष भी है। कभी पता ही नहीं था कि यह कौशल भी मेरे अंदर है! #StayHomeStaySafe”।
इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने “पिता-पुत्र के संबंध” की प्रशंसा की है। वहीं, कई यूजर्स ने बताया कि बंद सैलून के कारण पुरुषों को कैसे अनचाहे बालों और असमय दाढ़ी के साथ रहना पड़ रहा है। यह वीडियो एक दिन पहले पोस्ट किया गया था, जब केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रालयों में काम फिर से शुरू करना है और पोस्ट लॉकडाउन अर्थव्यवस्था को शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करना है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी मंत्री घर से काम कर रहे थे। कोरोना वायरस से देशभर में अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, इस दौरान 764 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।