New Delhi : Corona Virus आपदा से निपटने के लिए शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए दान किये हैं। भारतीय सेना भी इसमें अपना योगदान दे रही है। आर्मी ने Corona के खिलाफ अपने अभियान को ‘ऑपरेशन नमस्ते’ नाम दिया है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा – हम पिछले अभियानों में सफल रहे हैं और आगे ‘ऑपरेशन नमस्ते’ में भी सफल होंगे।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए दान दिया है। इससे पहले सौरव गांगुली ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए 50 लाख रुपए के चावल दान किए थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन गुजरात ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपए दान किए हैं।
दूसरी ओर साउथ के स्टार दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। बाबुबली स्टार Prabhas ने 4 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं। 3 करोड़ उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में तो 50-50 लाख आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
जैसे तेलगू स्टार Pawan Kalyan ने 2 करोड़ रुपये डोनेट किया है। उन्होंने 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री कोष में दिया है तो 50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश तो 59 लाख तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
साउथ स्टार Mohan Babu ने भी 1 करोड़ रुपये का दान दिया है। मेगा स्टार चिरंजीव के बेटे Ravi Charan Teza ने 70 लाख रुपये की मदद की है।
रवि चरण तेज़ा के पिता चिरंजीव ने 1 करोड़ रुपये ज़रूरतमंदों को डोनेट किये हैं। यह राशि फ़िल्म इंडस्ट्री के बेरोज़गार वर्कर्स की मदद के लिये है। रजनीकांत ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री के बेरोज़गारों के लिये 50 लाख की मदद की है। तमिल स्टार सूर्या ने भी 10 लाख की मदद की है।अगर लिस्ट बनाई जाये तो इसमें सैकड़ों नाम जुड़ सकते हैं।
साउथ की ही बैडमिंटन स्टार PV Sandhu ने भी 10 लाख रुपये दिये हैं।बहरहाल हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की लाज ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा ने रख ली है, उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। जबकि ऋतिक ने बीएमसी को मास्क खरीद कर दिए हैं।
कपिल ने इस मदद के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।