New Delhi : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने Corona Virus से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए Isolation ward औरQuarantine मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में स्थापित करने की पेशकश की है।
DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को लिखा है कि गुरुद्वारे का एक–एक कमरा इस काम मेंइस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों, डाक्टरों को भी गुरुद्वारे में अलग कमरे दिए जा सकते हैं, जिसकी वजह से यह “सबसे सुरक्षित” Quarantine होगा।
भोजन मुफ्त में दिया जाएगा।
सिरसा ने कहा – गुरुद्वारा समिति सरकारी एजेंसियों और अन्य जरूरतमंद संस्थानों को पैक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरहसे तैयार है। हम सरकार को तुरंत 10 लाख फूड पैकेट दे सकते हैं।
यह एक सुंदर प्रयास है और यह दर्शाता है कि इस ख़ौफ़ के समय में हम सभी एक साथ कैसे आ सकते हैं।