New Delhi : Central Health State Minister Ashwini Chaubey ने दावा किया है कि 15 मिनट धूप सेंकिये और कोरोनाभगाइये।
गुरुवार को संसद परिसर में कोरोनावायरस से निपटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा – सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धूपज्यादा होती है। 10-15 मिनट ही क्यों न हो धूप सेंकना चाहिये, इससे लाभ ही होगा। इससे विटामिन डी मिलता है और इम्युनिटी भीबढ़ती है। साथ ही सभी तरह के वायरस खत्म होते हैं। इसलिए सभी को धूप सेंकना चाहिए।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 से ज्यादा हो चुकी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 3 और चंडीगढ़, कर्नाटक में 1-1 मामले कीपुष्टि हुई। ब्रिटेन से चंड़ीगढ़ लौटी 23 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में सरका संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभवकदम उठा रही है।
17 मार्च को मुंबई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गो–कोरोना, गो–कोरोना के नारे लगाए थे। अठावले के इसवीडियो पर सोशल मीडियायूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
अश्विनी चौबे अपने बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। दिसंबर 2019 में प्याज की कीमत 100 से 120 रु. तक पहुंच गई थी।चौबे से जब इस बारे में सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा था, ‘‘मैं शाकाहारी हूं। मैंने कभी प्याज नहीं चखा। जब मैंने कभी प्याज खाया हीनहीं तो प्याज का रेट क्या मालूम होगा?’’
ज़्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना है कि हम इस वायरस के बारे में बहुत नहीं जानते हैं, इसलिए अभी से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।लेकिन ऐसा भी नहीं है कि गर्मी का असर कोरोना वायरस बिलकुल न पड़े। कई बार वायरस पर तापमान का असर देखा गया है।इसलिए दुनियाभर के वैज्ञानिक नोवेल कोरोना वायरस और मौसम की इक्वेशन को लेकर भी श्योर नहीं हैं।
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है। इससे इन्फेक्ट हुए लोगों का आंकड़ा 2 लाख 20 हजार तक पहुंच गयाहै।इस वायरस से अब तक दुनियाभर में 8960 लोगों की मौत हो चुकी है।