नंबर प्लेट पर लिखा था ‘राम’, नसीहत पर मालिक बोला – मैं रामभक्त हूं, चालान करो या सीज, प्लेट नहीं बदलूंगा

New Delhi : Meerut में Medical college के सामने एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया। कार की नंबर प्लेट पर नंबर कीजगह राम लिखा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने नंबर प्लेट में सुधार की बात कही तो आरोपी ने कहा कि चाहे कार का चालान कर दो, परनंबर प्लेट ऐसी ही रहेगी। जिसके बाद पुलिस ने नंबर प्लेट स्पष्ट होने पर चालान कर दिया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीडी दीक्षित रविवार शाम गढ़ रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने एक कार को रोका। कार चालक सेपुलिस ने कहा कि कार की नंबर प्लेट पर नंबर गलत तरह से लिखा हुआ है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह कार पीपलाइदरीशपुर निवासी राजीव कुमार के नाम पर है। कार चालक ने कहा कि यह नंबर लेने के लिए 31 हजार रुपये अधिक खर्च हुए, तबजाकर यह नंबर मिला। पुलिस चाहे चालान करे या कार को बंद कर दे, कार को कोर्ट से छुड़ा लिया जाएगापर नंबर प्लेट ऐसे हीरहेगी। 

पीड़ित ने कहा कि मैं श्रीराम का भक्त हूं। पुलिस ने कहा नंबर प्लेट पर इस तरह से लिखना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। जिसकेबाद पुलिस ने कार की नंबर प्लेट का फोटो खींच लिया और 300 रुपये का चालान कर दिया।

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नंबर प्लेट पर नंबर स्पष्ट लिखा होने के कारण चालानकिया गया। नियमानुसार कार्रवाई की गई है। यदि नंबर प्लेट में सुधार नहीं किया गया तो दोगुनी राशि का चालान नियमानुसार कियाजाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *