अनलॉक-4 : 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेनें चलेंगी, 21 से धार्मिक आयोजनों, खेलकूद, शादी समारोह की छूट

New Delhi : पांच महीने के बाद सात सितंबर से दिल्ली में मेट्रो का संचालन शुरू हो रहा है। अनलॉक-4 में सरकार ने मेट्रो शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही स्कूलों में भी पांच-छह महीने बाद पढ़ाई की सुगबुगाहट भी शुरू हो रही है। अभिभावकों की परमिशन के साथ क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट अपने शिक्षकों से राय मशविरा कर सकते हैं। यानी स्पेशल क्लासेज हो सकती हैं। इसके साथ ही शर्तों के साथ शादी समारोह, धार्मिक आयोजन और खेल आयोजनों की छूट दे दी गई है। 21 सितंबर से सामूहिक आयोजनों की छूट प्रभावी होगी।

देशभर में राज्य सरकारों ने धार्मिक, सांस्कृतिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक आयोजनों पर रोक हटा ली गई है। 21 सितंबर से दोबारा शुरू करने की इजाजत दी गई है। इनके लिये ओपन एयर थिएटर्स भी 21 सितंबर से खोल दिये जायेंगे। ऐसे आयोजनों में 100 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। मास्क जरूरी होगा। 21 सितंबर से स्पेशल क्लासेज छूट दी गई है। ऑनलाइन कोचिंग और टेली काउंसलिंग जैसे कामों के लिये 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूलों में बुलाया जा सकेगा। 9वीं से 12वीं के बच्चे टीचर्स से गाइडेंस लेने के लिये पैरेंट‍्स की इच्छा से स्कूल जा सकेंगे।
पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर्स के लिये शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेस के जिन पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिये लैबोरेटरी का इस्तेमाल या एक्सपेरिमेंट वर्क जरूरी है, वे कॉलेज जा सकेंगे। राज्यों से बातचीत के बाद हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट इन्हें खोलने की इजाजत देगा। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकारें अब राज्य, जिला, सब डिविजन, शहर या गांव के स्तर पर कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र सरकार से सलाह किये बिना लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगी।

इधर रेगुलर ट्रेन बंद रहेंगी। अभी सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद रहेंगी। अभी सिर्फ वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानें चल रही हैं। मल्टीप्लेक्सेस बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरनेटमेंट पार्क, क्लोज्ड थिएटर बंद ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *