भारतीय सेना ने सभी सैनिकों के लिये फेसबुक, इंस्टाग्राम, Hike, TikTok समेत 89 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया

New Delhi : भारतीय सेना ने अपने सभी सैनिकों के लिये अधिकतर मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुल मिलाकर 89 मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा है और उनमें Facebook, Tiktok तथा Instagram शामिल हैं। जिन 89 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा है उनके बारे में सभी सैनिकों को कह दिया गया है कि 15 जुलाई तक अपने फोन से डिलीट कर दें। जिन 89 ऐप्स को डिलीट करने के लिये कहा गया है उनमें सिर्फ सोशल मीडिया ऐप्स ही नहीं है बल्कि कई गेमिंग और ई-कॉमर्स ऐप्स भी हैं।

फेसबुक, टिकटॉक और इंस्टाग्राम के अलावा Snapchat, songs.pk, WeChat, Hike, TikTok, Likee, Shareit, True Caller, PUBG, Tinder जैसी ऐप्स पर भी रोक लगा दी गई है। सभी 89 मोबाइल ऐप्स मे चीन की वे ऐप्स बी हैं जिनके ऊपर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।

इससे पहले 2019 में सोशल ऐप को लेकर भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाया था। नौसेनिकों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे सोशल साइट और फेसबुक पर बैन लगा दिया था। दरअसल ये बड़ा कदम भारतीय नौसेना ने इसलिये उठाया क्योंकि दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते सात नौसैनिकों को पकड़ा गया था। जिसके बाद भारतीय नेवी ने देश की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया था।

ये आदेश नौसेना की तरफ से 27 दिसंबर को जारी कर दिया गया था। जब 20 दिसंबर को विशापट्टनम से 8 व्यक्तियों और 7 नौसेना कर्मियों सहित मुंबई के हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया था। इन पर आरोप था कि ये देश की कुछ संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहे थे।
भारत ने पिछले हफ्ते को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाये गये ।
प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल – शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं। ऐसे में इस फैसले ने चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों की बड़ी सफाई कर दी है। भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जबकि शाओमी सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *