बड़ा दिलवाला : देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिये अक्षय कुमार ने दान में दिये 1.5 करोड़

New Delhi : Bollywood Actor Akshay Kumar हमेशा ही समाजसेवी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सोशल कॉज के लिये हमेशाही डोनेट करते हैं। बहरहाल Akshay Kumar ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले Transgender shelter home के लिए 1.5 करोड़ कादान दिया है ट्रांसजेंडर पर बन रही फिल्मलक्ष्मी बॉम्बके डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है। उन्होंनेफेसबुक पेज पर लिखाशूटिंग के दौरान अक्षय से ट्रस्ट और चेन्नई में ट्रांसजेंडर होम बनाने की चर्चा की थी। अक्षय ने इतना सुनने केतुरंत बाद यह राशि दान कर दी।

Hai friends and fans, I would like to share one good news, Akshay kumar sir is donating 1.5 crores for building…

Posted by Raghava Lawrence on Saturday, February 29, 2020

राघव पिछले 15 साल से लॉरेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। जिनमें शिक्षा, बच्चों के लिए घर, चिकित्सा औरदिव्यांगों की मदद जैसे काम शामिल हैं। राघव ने बताया कि 15 साल पूरे होने के अवसर पर वे किन्नरों के लिए कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शेल्टर होम बनाने की बात अक्षय के सामने रखी।

तमिल फिल्मकांचनाका हिन्दी रीमेकलक्ष्मी बॉम्बहै। जिसका डायरेक्शन राघव ने किया है। कांचना में हीरो का किरदार राघव ने हीनिभाया था। फ़िलहाल लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो गई है। इस बात की जानकारी फिल्म की स्टार कास्ट में से एकअश्विनी कलसेकर ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। अश्विनी ने लिखा हैअक्षय की टीम के साथ क्रिकेट मैच और गणेश आचार्य कीमेजबानी में दिए गए डिनर के साथ फिल्म शूट का रैप अप हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *