New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि सरकार लव जिहाद को रोकने के लिये किसी भी हद तक कार्रवाई करने को तैयार है। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लेख करते हुये कहा कि अपना तरीका बदल लो, नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है। बेटियों और बहन की लाज बचाने के लिये हम कानून बनायेंगे। बहन बेटियों का सम्मान होगा। हम उनके सम्मान के लिये किसी भी हद तक जायेंगे। नाम बदलकर बहन बेटियों के सम्मान के साथ खेलनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा। हम लव जिहाद करनेवालों को बर्दाश्त नहीं करनेवाले।
#WATCH: Allahabad HC said religious conversion isn't necessary for marriage. Govt will also work to curb 'Love-Jihad', we'll make a law. I warn those who conceal identity & play with our sisters' respect, if you don't mend your ways your 'Ram naam satya' journey will begin: UP CM pic.twitter.com/KdTsUlM4aK
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) October 31, 2020
U.P. CM issues death threat to those ‘concealing identity’ ahead of marriagehttps://t.co/rhF0dsjGPr
— The Hindu (@the_hindu) October 31, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के मल्हान में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ शादी करने के लिये धर्म बदलवाना सही नहीं है। शादी के उद्देश्य से धर्मांतरा गैरकानूनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार हाईकोर्ट के इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेगी और “लव जिहाद” पर रोक लगाने के लिये एक सख्त कानून भी लायेगी।
शनिवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए मल्हान सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि उनकी सरकार अदालत के आदेश के मद्देनजर निर्णय लेने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा- हम कड़े कानून बनाकर लव जिहाद को सख्ती से रोकने के लिए काम करेंगे।
योगी ने चेतावनी- जो लोग अपना नाम बदलकर, नाम छिपाकर बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं वे मेरी चेतावनी सुन लें। राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है। यह महिलाओं के सम्मान के साथ खेलने वालों के लिये मेरी चेतावनी है। अपना तरीका बदल लो। महिलाओं का सम्मान करो। बहू बेटियों की इज्जत करो।
Government bringing strict law against ‘love jihad’, warns Yogi Adityanathhttps://t.co/60reEY67PJ pic.twitter.com/2QLpTsndeR
— Hindustan Times (@htTweets) October 31, 2020
As someone who has been documenting such cases and raising the need for a law against men who lie about their religious identity to trap Hindu women and later harass them/rape them/circulate their videos, I welcome this statement by Yogi Adityanath 👍 pic.twitter.com/hGdaIV0dQ3
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) October 31, 2020
उन्होंने कहा कि अगर नहीं सुधरे तो ऐसे लोगों के लिये ही सरकार ने ऑपरेशन शक्ति लॉन्च किया है। लोगों को जल्द पता चल जायेगा कि हम अपनी बहू बेटियों के सम्मान के लिये क्या क्या कर सकते हैं।