New Delhi : उत्तर प्रदेश में बाहुबल के प्रतीक अतीक अहमद के ताजमहल को योगी सरकार ने जमींदोज कर दिया। आज रविवार 20 सितंबर को उसके कार्यालय को माटी में मिलाने में राज्य सरकार के कर्मचारियों को पांच घंटे का समय लगा। पूरा शहर इस ताजमहल के ढहाये जाने का गवाह बना। चौतरफा चुप्पी के बीच गरीब और बेबस लोगों की आंखें खुशी से चमक रहीं थीं। सबको लग रहा था कि आज वास्तव में न्याय मिल रहा है। अतीक का सिर्फ आशियाना जमींदोज नहीं किया गया बल्कि दहशत के नाम को भी प्रयागराज की मिट्टी में मिला दिया गया। कभी इलाहाबाद में इस नाम से कांपनेवालों के लिये सरकार का यह प्रयास अनायास ही खुशियों का पैगाम लेकर आया है। शनिवार 19 सितंबर को भी अतीक से जुड़े एक और आशियाने को ध्वस्त किया गया।
यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के प्रयागराज में बने ग़ैर क़ानूनी घर को आज सरकार ने बुलडोज़र चला कर गिरा दिया pic.twitter.com/LV4l5Sprhv
— पंकज झा (@pankajjha_) September 19, 2020
https://t.co/3Cj11zXtNu
जिस अतीक अहमद की कभी इलाहाबाद में तूती बोलती थी,उसके घमंड को तोड़ने के लिए 6 सेकंड का वीडियो बहुत है।तमाम विरोध के बावजूद@myogiadityanathके इस कदम का दिल से स्वागत करते हैं और दावे के साथ कह सकते हैं इतना करने की हिम्मत यूपी के किसी मुख्यमंत्री की नही होती— Anurag Singh (@AnuragPrayagraj) September 20, 2020
योगी सरकार ने पूर्व विधायक श्री अतीक अहमद जी का घर तुड़वा कर कंगना पर हुई कार्यवाही की खीज उतारी 😐 pic.twitter.com/pQOi4S9VYZ
— Dilsedesh (@Dilsedesh) September 19, 2020
इससे पहले अगस्त महीने में मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ के घर को जमींदोज कर दिया था। बाहुबल के प्रतीक मुख्तार ने भी अपनी ताकत के नशे में लखनऊ में अवैध ढंग से जमीन कब्जा कर मकान बना लिया था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई की थी। लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया था। अब प्रशासन बिल्डिंग के तोड़ने का खर्चा और अब तक का किराया भी वसूलने में लगा है।
इधर आज पूर्व सांसद अतीक अहमद के प्रयागराज के कर्बला स्थित कार्यालय पर रविवार को बुलडोजर चला। प्राधिकरण के अधिकारियों ने तीन जेसीबी की मदद से कार्यालय के दो हिस्सों को ध्वस्त करा दिया। नक्शे के विपरीत दो हिस्सों में अवैध निर्माण कराया गया था। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम पांच बजे तक चली। मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। सरकार अभी तक अतीक अहमद के कॉन्प्लेक्स, मकान समेत पांच अवैध निर्माण को ध्वस्त कर आ चुकी है।
अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर झूंसी के कटका में चल रहा कोल्ड स्टोरेज भी उ०प्र० सरकार ने ध्वस्त कर दिया गया है।
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) September 18, 2020
विधायक राजू पाल का हत्यारा अतीक अहमद सपा,बसपा के सरकारों मे छुट्टा सांड़ बना घुमता रहा,बुआ और बबुआ की जोड़ी ने इसको सदैव छत्रछाया प्रदान करते रहे लेकिन अपने योगी जी ने इस हत्यारे को कायदे से कानून का पाठ पढ़ाया!
योगी जी महान है,उ.प्र. के शान है!@myogiadityanath @myogioffice— Sanjay kumar (@SANJAYK94286725) September 19, 2020
माफिया डॉन अतीक अहमद के बाहुबली छोटे भाई असरफ के साले जैद के आलिशान बंगले को मिटटी में मिला दिया
बाबा जी के प्रकोप से कोई गुंडा मवाली नहीं बचने वाला pic.twitter.com/WOjb0InNl5
— Sandeep Rajliwal (@Srajliwalbjp) September 20, 2020
प्रयागराज के झूसी के अंदावा में बाहुबली अतीक अहमद के ड्रीम प्रोजेक्ट किसान कोल्ड स्टोरेज पर सरकारी बुलडोजर चलाए जाने के बाद उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है
ये प्रोजेक्ट अतीक अहमद के करीबी का था pic.twitter.com/JEbATYD2uJ— Raj Srivastava (@RajSriv43245377) September 19, 2020
एक जमाने में इलाहाबाद और आस पास के इलाक़े में अतीक अहमद का राज चलता था. वे #MP थे और उनके भाई #MLA. दोनों पर एक विधायक की हत्या का भी केस चल रहा है. https://t.co/Lc5bUHJe8v
— पंकज झा (@pankajjha_) September 19, 2020
शनिवार को अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ के साले मो. जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित हटवा स्थित तीन मंजिला मकान ध्वस्त करा दिया। करीब दो करोड़ से बने मकान में जैद का परिवार रहता था। पांच घंटे तक कार्रवाई में आधा दर्जन जेसीबी की मदद से मो. जैद के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करा दिया।