demo pick

योगीराज : मस्जिद में नमाज के लिए भीड़, पुलिस को पीटा, पलटी पुलिस मौलवी समेत 23 को जेल में ठूंसा

New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन में सरकार के तमाम अपील का असर कुछ लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। सरकार लगातार अपील कर रही है कि रमजान के दौरान घरों में रह कर नमाज पढ़ें और मस्जिदों में इकट्ठा न हों। कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी यही अपील की है। मगर कुछ लोगों ने ठान ली है कि वे माहौल बिगाड़ कर रहेंगे। उत्तर प्रदेश के बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र में ऐसा ही उत्पात देखने को मिला। यहां एक मस्जिद में नमाज के लिए भीड़ इकट्ठा हुई, जब पुलिस टीम ने इन्हें मना किया तो इन लोगों ने पुलिस पर ही धावा बोल दिया।

मस्जिद में नमाज की प्रतीकात्मक तस्वीर

सिपाही पर जानलेवा हमला और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर जिले के ही खैरीघाट इलाके के तेलियनपुरवा में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार की दोपहर में मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ कर आ रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। नमाजियों ने पुलिस पर डंडों से हमला करते हुए पथराव कर दिया। जिसके चलते दो दरोगा सहित छह पुलिसकर्मियों को चोटें आ गई। हमलावर मौके से फरार हो गये। घायलों का शिवपुर पीएचसी पर इलाज कराया गया है।
बौंडी के डिहवाकलां गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव की मस्जिद में नमाजियों की ओर से नमाज पढ़े जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने से मना किया। इस बात को लेकर नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। हमले की जानकारी पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। 23 नमाजियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसओ ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि मस्जिद में नमाज अदा करा रहे मौलाना सईद, गुल्लऊ, इरफान, सद्दाम, अनवर अली, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद सईद, जाकिर, ताज मोहम्मद, हजरद्दीन, ताहिर, ननकऊ, लुकमान, नफीस, इसारत, जाकिर, बदलू, अलीयार, सद्दीक, सूफियान, लल्लन, जाबिर अली, अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

नमाज की प्रतीकात्मक तस्वीर

दूसरी तरफ खैरीघाट थाना के तेलियनपुरवा में शुक्रवार दोपहर में मस्जिद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर मौलवी सहित नौ लोगों ने नमाज अता की। इसी दौरान गश्त पर निकले उपनिरीक्षक विनोद सिंह, गजेन्द्र पांडेय पुलिस बल के साथ मस्जिद के पास पहुंचे और नमाजियों से पूछताछ करने लगे। जिस पर नमाजी पुलिस से भिड़ गए। पुलिस टीम पर डंडों से हमला कर दिया। जमकर पथराव किया। जिसके चलते उपनिरीक्षक विनोद सिंह, गजेन्द्र पांडेय, सिपाही प्रभाकर गुप्ता, अमित कुमार, रोशन कुमार, अवधवीर को चोटें आ गईं। इसकी सूचना तत्काल एसएचओ पंकज कुमार सिंह को दी गई। वह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, पथराव, बलवा और एपेडेमिक ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *