image source- Social media

पानी-पूरी बेचा, जिस ‘वानखेड़े’ के बाहर टेंट में सोए, वहीं पर शतक जड़कर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

New Delhi: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस खिलाड़ी ने महज 62 गेंदों पर 124 रन बना डाले।  उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 8 छक्के जड़े।  वहीं, यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास (IPL History) में शतक बनाने वाले पांचवें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए है। आईपीएल इतिहास में यशस्वी जायसवाल से पहले चार अनकैप्ड खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं।

अपनी यादगारी पारी के साथ ही यशस्वी ने फाफ डू प्लेसिस को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। वो अब तक 9 मैच में 428 रन बना चुके हैं। जिसके बाद हर किसी की जुबान पर उन्हीं का नाम है। यशस्वी का सफर संघर्ष भरा रहा। सफलता के लिए उन्होंने खूब मेहनत की। कभी गोलगप्पे बेचे, तो कभी पैसों की कमी की वजह से भूखे सो गए। यही नहीं जिस वानखेड़े मैदान के बाहर टेंट में गार्ड्स के साथ सोए, अब वहीं पर शतक लगाकर कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए

यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में एक पारी के दौरान सबसे अधिक बाउंड्री लगाने के मामले में ब्रेंडन मैकुल्लम और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी ने अपनी 124 रनों की पारी के दौरान 16 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने मैकुल्लम और डिविलियर्स के 23-23 बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी…

आईपीएल इतिहास में सबसे पहले शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी शॉन मार्श थे। उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2008 में किया था। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी। शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। जबकि आईपीएल 2009 में मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए।  इस तरह वह आईपीएल इतिहास में शतक बनाना वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पॉल वालथट्टी हैं। आईपीएल 2011 में पॉल वालथट्टी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी। पॉल वालथट्टी पंजाब किंग्स का हिस्सा थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *