टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धोनी अब अपना ज्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बिताते हैं। इस बार यह मौका जीवा के स्कूल फ्रेंड्स को भी मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और विडियो दावा किया जा रहा है कि वह बेटी के स्कूल पहुंचे थे। मौका था जीवा के स्कूल का एनुअल फंक्शन का। इस मौके पर धोनी न केवल बेटी के स्कूल पहुंचे, बल्कि जीवा के साथ-साथ स्कूल के बच्चों को भी चीयर किया।
एक विडियो में जीवा डांस करते दिख रहीं हैं, तो दूसरे एक विडियो में पापा की गोद में बैठी हुईं हैं। वह बाकी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
इस वजह से वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट खेल रही टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे एक फरवरी को खेला जाएगा।
देखिए वीडियो
— Ziva Singh Dhoni (@ZivaSinghDhoni) January 10, 2018
Live India