New Delhi : Health Ministry की एडवाइज़री के बाद देशभर में स्कूल–कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। UP में पहले 22 मार्च तकस्कूल कॉलेज बंद किये गये थे। इस एडवाइज़री के बाद यहाँ के स्कूल कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद रहने की उम्मीद है।
इधर चंडीगढ़ प्रशासन ने 100 से ज्यादा कर्मचारी रखने वाली कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने आप एहतियात बरतते हुएइंप्लाइज को वर्क फ़्रॉम होम को कह दें। इसके साथ ही शहर के सभी डिस्कोथेक, नाइट क्लब, कोचिंग सेंटर और एलांते मॉल जैसे छहबड़े मॉल्स को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का भी आदेश दिया गया है। यह घोषणा प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने यूटीसचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। परीदा ने कहा कि शहर में कोई भी ऐसा कार्यक्रम या आयोजन न हो, जहां 100 से ज्यादालोगों का आना तय हो। इन आदेशों को न मानने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडवाइजर ने कहा कि जिस भी कंपनी में 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं, वह तुरंत सावधानी बरतते हुए इंप्लाइज को वर्क एट होम के आदेशजारी कर दें। यह फैसला कंपनियों को अपने स्तर पर लेने के लिए कहा गया है। अगर किसी भी कंपनी या वर्किंग प्लेस पर कोरोनावायरस के मरीज की पुष्टि पाई जाती है, तो उस कंपनी को सील कर दिया जाएगा।
इधर, देश में कोरोनावायरस के मामले सोमवार को बढ़कर 117 हो गए। सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसलाकिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 पॉइंट की एडवायजरी जारी कर कहा कि देशभर में 31 मार्च तक स्कूल–कॉलेज बंद रखे जाएं औरसंस्थान अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें। UAE, Qatar, Oman और Quwait से आने वाले यात्रियों का क्वारैंटाइनपीरियड कम से कम 14 दिन का होगा।
Health Ministry Advisery
– स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की कि 31 मार्च तक एक–दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। ज्यादा खतरे वाले क्षेत्रों सेयात्राओं पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखे जाएंगे।
–मंत्रालय ने अपील की कि अगर जरूरी न हो तो लोग बसों, ट्रेनों और विमानों की यात्रा से बचें।
–प्राइवेट सेक्टर में संस्थान जहां तक संभव हो, अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।
–लोकल प्रशासन को कहा गया है कि वे नेताओं, धर्मगुरुओं से अपनी सभाओं के संचालन को लेकर बातचीत करें।
–यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड में भेजा जाएगा।
–मंत्रालय ने कहा– कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए लोग जिनके संपर्क में आए हैं, उन्हें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए पहचाना गया है। ऐसे5200 लोगों की पहचान की गई है और ये सभी निगरानी में हैं।
–मंत्रियों की बैठक के बाद सरकार ने फैसला लिया कि कोरोना के चलते सामाजिक दूरी बरतने के ऐहतियाती कदमों में 31 मार्च तकजारी रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार को 7 देशों के राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। भारत कोरोना संकट से निपटनेके लिए 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) का इमरजेंसी फंड बनाएगा। आज मोदी ने कई ट्वीट कर लोगों से कोरोनावायरस केखिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा– हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।वे लोगों की मदद कर रहे हैं। जिम्मेदार नागरिक इस लड़ाई को ताकत दे सकते हैं।