New Delhi : Pakistan Day Parade की रिहर्सल में शामिल हुआ एक F-16 Fighter Jet बुधवार को इस्लामाबाद के पासशकरपारियां में दुर्घ’टना का शिकार हो गया। इसमें विंग कमांडर Noman Akram की मौ’त हो गई। फाइटर जेट दुर्घ’टना की जांचशुरू कर दी गई है, लेकिन आखिरी वक्त में विंग कमांडर अकरम ने जिस सूझबूझ का परिचय दिया, वह एक सैनिक के पेशेवर अंदाजको दिखाता है।
पाक सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अकरम के विमान में गड़बड़ी आने के बाद वह उससे इजेक्ट (निकले) नहीं हुए, बल्किविमान को रिहायशी इलाके से दूर लेकर गए ताकि जानमाल का नुकसान न हो।
Wing Commander Noman Akram embraces Shahadat in the unfortunate F-16 crash near Shakarparian Parade Ground in #Islamabad today. He chose not eject and took the plane away from the populated area. RIP #SherDil. pic.twitter.com/ViseZzaSdo
— Ali Salman Alvi (@alisalmanalvi) March 11, 2020
पाक पायलट और अभिनेता फखर–ए–आलम ने ट्वीट किया – एक पायलट होने के नाते एक प्लेन के दुर्घ’टना ग्रस्त होने और पायलट कीमौ’त होने से मेरा दिल बुरी तरह से टूट गया है। आज विंग कमांडर नोमान अकरम को शहा’दत मिली जब उनका एफ-16 इस्लामाबाद मेंदुर्घ’टना ग्रस्त हो गया। वह एक उत्कृष्ट पायलट थे। वह प्लेन में ही रहे और उससे इजेक्ट नहीं हुए।
पाकिस्तानी पत्रकार अली समलान अल्वी ने लिखा – अकरम ने विमान से न निकलने का फैसला किया और प्लेन को आबादी वालेइलाके से दूर ले गए। आरआईपी।
इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह विमान शकरपारियां इलाके के नजदीक जंगल में गिरा जिसके बाद घटनास्थलको सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया। पाकिस्तानी वायु सेना के लिए एफ16 विमान का गिरना एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। इससेपहले फरवरी में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट गिर गया था। इसके ठीक पहले एक मिराज एयरक्राफ्ट भी गिर गया था। एफ-16 विमान अमेरिकीनिर्मित हैं। अमेरिका ने एक समझौते के तहत पाकिस्तान को ये विमान सौंपे थे।