धोनी को बार-बार क्यों अपमानित कर रहा BCCI, आज हुआ कुछ ऐसा कि भिड़ गये फ़ैन्स

New Delhi : BCCI रह रह कर धाकड महेंद्र सिंह धोनी को अपमानित कर रहा है।कभी सेलेक्शन के नाम पर तो कभी फ़िटनेस के नामपर। ऐसा लग रहा है जैसे कोई सुनियोजित साज़िश हो रही हो और धोनी को किसी भी तरह पब्लिक की नज़र से उतारा जाये।

बहरहाल BCCI ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन क्रिकेट टीम पर 13 मिलियन फॉलोअर होने पर शनिवार को एक तस्वीरशेयर की। इसमें महिला और पुरुष टीम के 9 खिलाड़ियों के तो फोटो लगाए हैं, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी।इस पर कुछ फैन्स ने अपनी नाराजगी जता दी। एक यूजर ने लिखाओय, धोनी कहां हैं? एक अन्य यूजर ने लिखाधोनी के बिना टीमइंडिया कुछ भी नहीं। जिन 9 खिलाड़ियों को इस तस्वीर में जगह मिली है, उसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखरधवन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। महिला क्रिकेटरों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादवहैं।

धोनी को पहले ही बीसीसीआई अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर चुकी है। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें तेज होगईं थीं। हालांकि, उन्होंने इस पर अब तक कुछ नहीं कहा है। वे आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी करेंगे। टीम इंडिया के हेडकोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि उनकी टीम में वापसी आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगी।लीग में दूसरे विकेटकीपर के मुकाबले धोनी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसे आंकने के बाद ही उनपर कोई फैसला होगा।

सहवाग ने कहा था धोनी की टीम में वापसी मुश्किल

4 दिन पहले ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद धोनी की टीम मेंवापसी मुश्किल है। सहवाग के मुताबिक, पहली बात तो यह समझ जाना चाहिए कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी कोछोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। दूसरी यह कि अगर वह (धोनी) आईपीएल में अच्छाप्रदर्शन कर भी देते हैं, तो भी टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे। फिलहाल केएल राहुल, बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में अच्छाकर रहे हैं। ऐसे में धोनी के लिए उनकी जगह लेना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *