New Delhi : दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 31 लाख 34 हजार 479 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 76 लाख 59 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 73 हजार 299 की जान जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा है – कोरोना महामारी अब बद से बदतर होती जा रही है। पुराने हालात अब नहीं लौटने वाले हैं। यूरोप और एशिया के कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने महामारी पर काबू पाया है और कुछ देश अभी भी गलत दिशा की ओर जा रहे हैं।
#Coronavirus pandemic is going to get worse and worse and worse’: WHO chiefhttps://t.co/fkrSuABtLB pic.twitter.com/b10MNovUS2
— Hindustan Times (@htTweets) July 13, 2020
बहरहाल कोरोना संक्रमण से परेशान देशों ने नियमों को सख्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। कानूनों को सख्त करते हुये आयरलैंड में सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर 2500 यूरो (2.13 लाख रुपये) का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा है। हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको देखते हुए यहां सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियम कड़े कर दिये गये हैं। एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
जापान के ओकिनावा आईलैंड पर रविवार को 23 अमेरिकी सैनिक संक्रमित मिले। इससे पहले शनिवार को भी यहां पर 71 सैनिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब इस बेस पर संक्रमितों की संख्या 94 हो गई है। ये सभी मामले 7 से 13 जुलाई के बीच सामने आये हैं।
Turn off your air conditioning, experts say after WHO shifts stance on airborne #coronavirus https://t.co/Qormrl1BRC
— The Telegraph (@Telegraph) July 13, 2020
ऑस्ट्रेलिया सरकार संक्रमण रोकने के काम में लगे सैनिकों की संख्या बढ़ायेगा। देश के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेट हंट ने बताया – विक्टोरिया राज्य में 1 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जायेगा। यहां बीते कुछ दिनों से नये मामले बढ़ रहे हैं। भारत में रोज तीस हजार के आसपास संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुये यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में साल के अंत तक एक करोड़ संक्रमण के मामले हो जायेंगे। इस बीमारी की वजह से लोगों के बीच सामाजिक सरोकार खत्म होता जा रहा है।