#TeamBNFA created awareness on Corona virus & distributed free masks to storekeepers.@BloreNandamuriF 👏@tarak9999#NTRCharitableServices pic.twitter.com/d5xrFsNIdN
— NTR Charitable Services (@NTR_Charities) March 15, 2020
New Delhi : दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में लोग एक–दूसरे की मदद के हाथ थामते नजर भीआ रहे हैं। डॉक्टर, नर्स और सपोर्टिंग मेडिकल स्टाफ 24×7 मरीजों की देखभाल में लगे हैं। प्रशासन अपने स्तर पर जुटा है, लेकिन साथही परोपकारी लोग भी अपने–अपने हिसाब से मदद कर रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया पर कई कैंपेन चल रहे हैं, जिनमें मुफ्त खाने औरइलाज की अपील की जा रही है। दुनियाभर के अरबपति दिल खोलकर दान कर रहे हैं।
आस्ट्रेलिया के माइनिंग बिज़नेस से जुड़े अरबपति Clive Palmer ने 7 करोड़ रुपये दिये हैं कोरोना वायरस की दवाई की शोध के लिये।इंग्लैंड के विल्टशायर में शेफ रोजर जॉन्स ने लोगों को मुफ्त खाना खिलाने की मुहिम शुरू की है। रोजर का खुद का रेस्तरां हैं जो काफीमशहूर है। यहां की एक थाली की कीमत 12 हजार रुपए है। जिसमें मशरूम, वेजिटेरियन करी, मॉन्कफिश और लैंब केसरोल शामिलहै। यहां खाना लोगों को मुफ्त खिलाया जा रहा है, इसमें रोजर का साथ दे रही हैं उनकी पत्नी स्यू। ज्यादा से ज्यादा यह लोगों तक पहुंचेइसके लिए ट्विटर पर इसकी घोषणा भी की गई है।
मशहूर फ़ुटबॉलर cristiano Ronaldo ने पुर्तगाल के अपने दो होटलों को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन औरफुंचाल के अपने दोनों CR7 होटल को अस्पताल में बदला है। स्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमितलोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफका रहने, आने–जाने, खाने–पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर–स्टार हैं। लिस्बनके होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।
रोनाल्डो के बाद अब एथलीट्स खेल से जुड़ी चीजें दान कर रहे हैं जिसकी बोली लगाई जाएगी और इकट्ठा हुई रकम से मदद कीजाएगी। इस मुहिम का नाम है ‘एथलीट्स फॉर रिलीफ‘। बुधवार तक 70 एथलीट इसका हिस्सा बन चुके हैं। इसमें दुनिया की सबसेफिट महिला एथलीट सिमोन बाइलस और माइकल फेल्प्स जैसे ओलंपिक चैम्पियन शामिल हैं। हर एक चीज के लिए 25 डॉलर कीन्यूनतम बोली लगाना जरूरी है। बोली लगाने की अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। यह सारा पैसा ‘सेंटर फॉर डिजास्टर‘ को दियाजाएगा। यह संस्था पीड़ित लोगों की मदद करेगी।
We will be out and about the Bedwyn’s from 3pm please wave us down if you need any of our ready meals – lamb casserole, monkfish with wild mushrooms or vegetarian curry – there is no charge pic.twitter.com/78832dz7kl
— Roger Jones (@littlebedwyn) March 16, 2020
सिमोना बाइल्स ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने अपनी साइन की हुई जिम्नास्टिक ड्रेस दान की है, 28 ओलंपिक मेडल जीत चुकेमाइकल फेल्प्स ने अपना ऑटोग्राफ किया हुआ स्विम सूट दान किया है।
तीन बार के ओलंपिक चैंपियन स्नोबोर्डर शॉन वाइट ने भी स्केटबोर्ड पर साइन करके उसे दान किया है।
ग्लोबेटरोटर्स ने साइन की हुई जर्सी–बास्केटबॉल और पूर्व क्रिकेटर डेरेन गॉ ने क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ देकर उसे दान किया है।
इससे पहले उटाह जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट को कोरोना वायरस होने के कारण पूरी एनबीए लीग को रद्द कर दिया गया था। रूडी नेएनबीए के लिए काम करने वाले लोगों को हुए नुकसान के लिए भरपाई के लिए बनाए गए फंड के लिए पांच लाख डॉलर का दान दियाथा। इसके बाद कई एनबीए टीमों ने ऐलान किया था कि वह दान करेंगे।
अमेरिकी लेखक शेया सेरेनों सोशल मीडिया पर कोरोना पीड़ित लोगों के लिए डोनेशन की अपील कर रहे हैं। वह अब 10 हजार डॉलरयानी 7.82 लाख रुपए जरूरतमंदों तक पहुंचा चुके हैं। शेया ने ट्विटर पर अपने सवा तीन लाख से अधिक फॉलोवर से मदद करने कीअपील की और 5 दिन में यह रकम जुटाई जा सकी। ऐसे लोग जिन्होंने कर्ज और मेडिकल बिल की तस्वीरें पोस्ट की थी उन्हें यह मददपहुंचाई गई। सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनसे मदद ले रहे हैं और शुक्रिया अदा कर रहे हैं।