ew Delhi : सरोज खान ने अपने चार दशक लंबे सिने करियर के दौरान बॉलीवुड के सभी नामचीन सितारों को कोरियोग्राफ किया है। सरोज खान ने एक बार शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया था। शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि, मास्टर जी (सरोज खान ) ने शाहरुख को प्यार से मारा था और उन्हें सलाह भी दी थी।
शाहरुख खान ने बताया था- मैं अपने शुरुआती दिनों में मास्टर जी के साथ काम कर रहा था और मैं उस समय करीब तीन शिफ्ट में काम किया करता था। एक बार मैंने उनसे कह दिया कि मैं इतने अधिक काम से थक चुका हूं। इसके जवाब में सरोज जी ने मेरे गाल पर प्यार से थप्पड़ मारा और कहा कि मुझे कभी ऐसा नहीं कहना चाहिए कि मेरे पास बहुत सारे काम है।
When Saroj Khan slapped Shah Rukh Khan for complaining about being overworked: ‘There is no such thing as too much work’https://t.co/NGdyST3TGV pic.twitter.com/rbgCACzTR9
— HT Entertainment (@htshowbiz) July 3, 2020
My first genuine teacher in the film industry. She taught me for hours how to do the ‘dip’ for film dancing. One of the most caring, loving & inspiring persona i have ever met. Will miss you Sarojji. May Allah bless her soul. Thank u for looking after me.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 3, 2020
सरोज खान को सांस लेन में शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।
सरोज को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सरोज को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे। 40 साल से ज्यादा समय के अपने करियर में उन्होंने दो हजार से ज्यादा गानों और सैकड़ों स्टार्स को कोरियोग्राफ किया। श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेसेस उनके निर्देशन में थिरकती नजर आईं और इन स्टार्स की सफलता का बड़ा क्रेडिट सरोज खान को भी जाता है। बॉलीवुड स्टार्स उन्हें प्यार से मास्टरजी कहकर बुलाते थे।
Saddened to hear the demise of legendary choreographer, #SarojKhan. Deepest condolences to her family & friends. My SandArt at Puri beach in Odisha. #RIPSarojKhan pic.twitter.com/5CLpbjiYzC
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 3, 2020
सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को किशनचंद संधू सिंह और नोनी संधू सिंह के घर पर हुआ था। उनका असली नाम निर्मला था, उनके जन्म के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था। सरोज खान ने तीन साल की उम्र में फिल्म ‘नजराना’ में बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया था। इस फिल्म में वे श्यामा के रूप में नजर आई थीं। जब सरोज 13 साल की हुईं तो प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक और कोरियोग्राफर सोहनलाल की असिस्टेंट बन गईं। जिनके साथ रहकर सरोज ने अपनी कला को और निखारा।
Did we know it was #SarojKhan who gave #ShahRukhKhan his signature stretched arms move? It was in Baazigar title track, and THIS was the exact moment, which redefined SRK's onscreen persona. One of the many iconic things that Saroj ji has given to Indian cinema 🙏#RIPSarojKhan pic.twitter.com/8FNQCAI6z0
— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) July 3, 2020
सोहनलाल के साथ काम करते हुए सरोज उन्हें दिल दे बैठीं, और फिर दोनों ने शादी कर ली। उस वक्त सरोज की उम्र सिर्फ 13 साल थी, जबकि सोहनलाल 41 साल के थे और पहले से शादीशुदा होने के साथ ही 4 बच्चों के पिता भी थे। इसके सालभर बाद ही सरोज मां भी बन गईं।
50 के दशक में सरोज ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में नई पारी की शुरुआत की। उधर पति से हुए विवाद के बाद 1965 में वे उनसे अलग हो गईं, हालांकि पति को आए हार्ट अटैक के बाद ये दोनों फिर एक हो गए। सोहनलाल कुछ वक्त बाद सरोज और उनके दो बच्चों को छोड़कर मद्रास (चेन्नई) चले गए थे, जिसके बाद उन्होंने सरदार रोशन खान से शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में सरोज ने बताया था – उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कुबूल किया था।
#SarojKhan – an inspiration for all Actors and choreographers .She would put great emphasis on expressions than just movements. Cherish the work we did together for the songs of my films.
Condolences to the Family. #RIPSarojKhan #TrueLegend #Guru pic.twitter.com/cryiZy6VIH
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) July 3, 2020
कुछ सालों तक बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने के बाद सरोज असिस्टेंट डायरेक्टर बनीं और 1974 में आई फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से उन्हें बतौर स्वतंत्र कोरियोग्राफर पहला ब्रेक मिला था। उस फिल्म में हेमामालिनी लीड रोल में थीं। अपने करियर में सरोज ने करीब 2 हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया, जिसके चलते कोरियोग्राफी के मामले में उन्हें ‘मदर ऑफ डांस’ भी कहा जाता है।