New Delhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक़ अंदाज़ के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। इनके बेबाक अंदाज़ से बॉलीवुड में ज़्यादातर कंगना से पं’गा लेने में घ’बराते हैं। कंगना की ऐसी इमेज से लोग ये सोच घ’बराते हैं कि ना जाने कंगना किस बात का मुद्दा बना दे। यही वजह है कि कंगना से दोस्ती के नाम पर इन दिनों बॉलीवुड के लोग द’बी-जुबान कहने लगे हैं कि उनसे ना दोस्ती अच्छी, ना दु’श्मनी। लेकिन आपको जानकर ये हैरान होगी की भले ही कंगना रनौत के बॉलीवुड में कम दोस्त हो, लेकिन वह अपने फैंस और आम जनता के दिलों की धड़कन है।
Kangana Ranaut Donates Rs. 42 Lakhs Helping To Plant 1 Lakh Saplings#KanganaRanaut #Koimoi https://t.co/wVxOy3HK0W
— Koimoi.com (@Koimoi) September 5, 2019
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
जी मैं आकर्षित हुई क्यूँकि जो माफिया यहाँ लोगों पे अत्याचार और जुल्म कर रही है, उसकी पोल एक दिन खुलनी थी, और खुल गयी 🙂 https://t.co/kypblkYjvb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
थाली में छेद वही कर सकता है जिसके पास थाली. कटोरा वाले और थाली वालों का क्या मेल. दृष्टिगौचर विचार 🙏 https://t.co/1lDc8hJmzs
— Kailash Kher (@Kailashkher) September 15, 2020
#JayaBachchan
Trying to defend her daughter and son as both Shweta Nanda and Abhishek Bhachhan are also drug addicts. Shame on such celebs and politicians, sending wrong message to the country only to save her family. Such a gutter Bullywood is. pic.twitter.com/PeeSvgJWjx— RipBullywood(1913-2020) (@mayank0478) September 15, 2020
Abhishek Bachchan on Drugs.
Will #JayaBachchan say same word for his son जिस थाली में खाता उसी में छेद करता है। pic.twitter.com/v6tV7cq1wy— Akshay Singh (@iakshaysinghel) September 15, 2020
लोग कंगना के बेबाकी अंदाज को खूब पसंद करते हैं और उनकी तारीफ भी करते हैं। कंगना भी अपने फैंस की फीलिंग का बखूबी ध्यान रखती हैं और उनका सम्मान भी करती हैं। कंगना हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में विश्वास रखती हैं। इसी बीच कंगना ने एक बार फिर एक सहरानीय काम कर चर्चाओं में आ गई हैं।
दरअसल कंगना ने पिछले साल एक पर्यावरण से संबंधित इवेंट (environment concern event) में शामिल हुईं। इस इवेंट में कंगना रनौत पर्यावरण से संबंधित समस्याओं पर खुल बात की और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को एक लाख पेड़ लगाने के लिए 42 लाख रुपये का दान दिया है। इस बात का खुलासा कंगना रनौत के फैन क्लब इंस्टाग्राम से किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कावेरी नदी को बचाने के लिए ईशा फाउंडेशन ‘कावेरी कॉलिंग’ के नाम से एक अभियान चला रहा है। जिससे कंगना जुड़ीं हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने इवेंट में दी। अब कंगना के इस नेक काम को सभी लोग तारीफ कर हैं।