New Delhi : PM Narendra Modi की अपील पर रविवार को पूरे दिन देश थम गया। Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में सबनेअपनी भूमिका निभाई। जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी किकोरोना को हराकर ही मानेंगे। 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, शंख, तालियां बजाईं। देश ने उन डॉक्टरों–नर्सों औरआपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।
इसमें दुश्मन दोस्त सबका फ़र्क़ मिट गया। छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel ने भी अपनी फ़ैमिली के साथ थाली पीटी। उड़ीसा केमुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमेहन रेड्डी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ भाजपानेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने भी अपनेआवास पर थाली और शंख बजाए। PM Modi की माँ ने भी थाली पीटी। देशभर से इसी तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।PM Narendra Modi ने लोगों का आभार जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा– देशवासियों का बहुत–बहुत आभार। उन्होंने कहा कि यहविजय की शुरुआत का नाद है। इसके कुछ ही देर बाद मोदी ने एक और ट्वीट किया और कहा कि 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म हो रहा है।लेकिन, यह लंबी लड़ाई की शुरुआत है।