कोरोना का क्या भरोसा : 100 वर्षीय फिल्मकार ने रचाई शादी, कहा- अब सेल्फ़ आइसोलेशन के लुत्फ़ उठाऊंगा

New Delhi : जब आपकी उम्र 100 साल की हो तो कुछ भी आगे के लिए टालना नहीं चाहते, खासतौर पर जब बात शादी की हो।बीबीसी में काम कर चुके सौ वर्षीय फिल्मकार Yaawar Abbas ने Corona Virus की दहशत के बीच अपनी प्रेमिका Noor Zahir सेलंदन में शादी रचा ली। दोनों ने तय तारीख से 10 दिन पहले ही शादी कर ली। Noor Zahir Raj Babbar की पत्नी और मशहूर थियेटरपर्सनालिटी Nadira Babbar की बहन हैं।

ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों के लिए अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन मेंरहना अनिवार्य कर दिया है। ब्रिटिश आर्मी में फोटोग्राफर रह चुके अब्बास ने बर्मा में द्वितीय विश्वयुद्ध कवर किया था। जापानियों केसमर्पण किए जाने के दौरान भी वह मौजूद रहे थे। ऐक्टिविस्ट और लेखिका जहीर के साथ उनकी शादी 27 मार्च को लंदन में तय थी।

शादी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस की तरफ से उन्हें बताया गया कि तकरीबन एक महीने तक चलने वाले सेल्फ आइसोलेशन पीरियड केदौरान शादी भी रजिस्टर नहीं हो सकेगी। ऐसे में प्रेमी जोड़े ने अधिक लंबा इंतजार करने की बजाय 10 दिन पहले 17 मार्च को ही एकदूसरे का हाथ थाम लिया। उन्होंने बताया, ‘हम वायरस के खत्म हो जाने का इंतजार नहीं कर सकते थे। इसलिए पहले ही शादी कर खुदको घर में आइसोलेट करने का फैसला किया। अब हम सेल्फ आइसोलेशन का शानदार लुत्फ़ उठा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के चरखारी में जन्मे अब्बास ने फोटोग्राफर बनने से पहले लखनऊ और इलाहाबाद से पढ़ाई की। विश्वयुद्ध खत्म होने के बादवह ब्रिटेन चले गए और बीबीसी से जुड़ गए। बाद में वह फिल्ममेकर बन गए। वहीं जहीर, प्रगतिशील लेखक सज्जाद जहीर और रजियाकी बेटी हैं। उनकी बहन नादिरा बब्बर एक फेमस थिएटर पर्सनालिटी हैं, जिन्होंने अभिनेता से नेता बने राज बब्बर से शादी की है।

100 साल में शादी करने पर अब्बास ने कहाजब आप किसी से प्रेम करते हैं तो उम्र बाधा नहीं बनती है। मैं 12 सालों से जहीर कोजानता हूं और पिछले एक साल में हम काफी करीब गए थे। हम लवर्स नहीं बल्कि पतिपत्नी के तौर पर अपनी जिंदगी गुजारनाचाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *