New Delhi : रामलला हम आयेंगे। जी हां, 5 अगस्त का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है। मंदिर की नींव जो पड़नी है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नींव पूजन कार्यक्रम के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पीएम नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त को आगमन से पहले 25 जुलाई को अयोध्या में इंतजाम परखने के बाद एक बार फिर सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दो अगस्त को निरीक्षण करने अयोध्या जायेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी अयोध्या पहुंचे और पर्यटन विभाग की तैयारियों का जायजा लिया।
Ayodhya: Preparation of laddoos underway at Mani Ram Das Chhawni, ahead of foundation stone laying ceremony of Ram Temple. A worker says, "Total 1,11,000 laddoos will be prepared for offerings on Aug 5th."
PM Modi will lay the foundation stone of Ram Temple on 5th August. pic.twitter.com/x3CATTRj5f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2020
राम लला के कपड़े और उस दिन भोग लगने वाले प्रसाद की भी तैयारियां अंतिम चरण में है। अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी में भूमि पूजन के लिए 1 लाख 11 हजार लड्डू बनने का काम शुरू हो गया है। इन्हें स्टील के डिब्बे में पैक किया जा रहा है। यह प्रसाद देवराहा बाबा स्थल से जुड़े अनुयाई बनवा रहे हैं।
इधर इन तैयारियों के बीच रामलला के एक सहायक पुजारी और परिसर में तैनात पांच सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने और कोरोना प्रोटोकाल के सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि की ओर जाने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जायेगी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और डीआईजी दीपक कुमार ने गुरुवार देर शाम संयुक्त बयान जारी कर बताया – जन्मभूमि परिसर समेत पूरे जिले में आकस्मिक जांच की व्यवस्था है। इस क्रम में बुधवार को करीब 300 लोगों की जांच की गई थी। इस जांच में रामलला के एक सहायक पुजारी, खुफिया संगठन का एक तथा फायर सर्विस के चार कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।
इससे पहले सात व 13 जुलाई को भी टेस्ट कराया गया था जिसमें अलग-अलग एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले थे। डीएम ने बताया कि जन्मभूमि परिसर में प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और समुचित सैनिटाइजेशन का भी प्रबंध है। दूसरी तरफ रामलला पूजन के लिये तैयार लड्डूओं को भूमि पूजन के दिन अयोध्या धाम व कई तीर्थ क्षेत्रों में वितरित करने का निर्णय लिया गया है। भूमि पूजन के दिन 111 थाल में सजे लड्डू को रामलला के दरबार में भेजा जायेगा।
5 अगस्त के भूमि पूजन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस रखा जा रहा है। अधिकारियों के पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी मणिराम छावनी में नृत्य गोपाल दास व कमल नयन दास से मुलाकात करने कारसेवक पुरम पहुंचे।