New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविववार को राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण भी किया और रामलला का दर्शन-पूजन किया। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश से पहले उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। वह हनुमानगढ़ी गए और बजरंगबली के दर्शन किए। हनुमानगढी मंदिर के महंत राजू दास से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा।
"बरषा रितु रघुपति भगति तुलसी सालि सुदास।
राम नाम बर बरन जुग सावन भादव मास।।"आज धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
प्रभु श्री राम समस्त जगत पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही प्रार्थना है।
श्री राम जय राम जय जय राम! pic.twitter.com/XTjsRroYBo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2020
कोरोना लॉकडाउन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का राम जन्मभूमि स्थल का यह दूसरा दौरा है। रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाने के समय उन्होंने 25 मार्च को यहां का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपए का दान भी दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में टीम-11 के साथ बैठक में कोरोनावायरस से बचाव की समीक्षा करने के बाद बाराबंकी व गोंडा में बाढ़ राहत के इंतजाम परखा। इसके बाद वह बलरामपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने समीक्षा बैठक की। गोंडा में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मुस्तैद थे। गोंडा में योगी ने जिला अस्पताल का दौरा करने के साथ ही कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह अधिकारियों के साथ काम की समीक्षा बैठक की।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।श्री अयोध्याधाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता' श्री हनुमान जी का दर्शन कर वर्तमान वैश्विक सकंट से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने हेतु प्रार्थना की।
ॐ हनुमते नमः! pic.twitter.com/4D72v3jTh6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2020
अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर सर्किट हाउस में सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक करीब एक घंटा तक चली। इसके बाद वह सर्किट हाउस से अयोध्या के लिए रवाना हो गए और महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। मणिराम दास छावनी में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के साथ भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे राम मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा की। इससे पहले सर्किट हाउस मे बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों तथा सांसद व विधायकों से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बैठक में पांचों विधायक, सांसद लल्लू सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।