वाह योगी जी : यूपी ने मजदूरों को वापस लाना शुरू किया, हरियाणा से 82 बसों से लाये गये 2224 लोग

New Delhi : यूपी की योगी सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है। हरियाणा से 82 बसों से 2224 लोगों को आज उत्तर प्रदेश वापस लाया गया है। इन सभी को अभी क्वारैंटाइन में रखा जायेगा। इसके बाद जांच पूरी होने के बाद ही इन लोगों को घर भेजा जाएगा। इन सभी मजदूरों के खाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुये कहा – तबलीगी जमात के संपर्कों की चेकिंग लगभग पूरी हो चुकी है । अब तक राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 539 एफआईआर दर्ज की गई है और 242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी नामित नोडल अधिकारी जिलों में पहुंच गये हैं। संतकबीरनगर में भी नोडल अधिकारी भेजे गये हैं। संतकबीरनगर में आज ही 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 18 एक ही परिवार के हैं।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 389 हॉटस्पॉट हैं, जिसमें 35 लाख लोग हैं, इनमें 1300 से ज्यादा कोरोना केस हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लाखों लीटर दूध का वितरण का काम जारी है। इंफेक्शन रोकने के लिये टीम बनाने के आदेश दे दिए गये हैं। उन्होंने बताय कि लेवल-1 के अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग मजबूत करने के आदेश दिये हैं, सोशल गैदरिंग न हो इसके पूरे उपाय किए जा रहे हैँ। गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था होगी। 18823 ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर काम जारी है। सिंचाई विभाग में भी काम आरम्भ हो गया है। पीडब्ल्यूडी में भी काम शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वेज में 10000 से ज्यादा मजदूर काम कर रहें हैं। लघु सिंचाई के काम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *