New Delhi : उत्तराखंड में चारधाम के लिए फोर लेन सड़क का निर्माण मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। इससे चारधाम यात्रा पूरी करनेमें करीब 10 घंटे कम लगेंगे। इस चारधाम ऑल वेदर एक्सप्रेस–वे प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों के मुताबिक गाड़ियों की रफ्तार दोगुनी होजाएगी। अभी चारधाम के लिए वन लेन रोड है। इसमें गाड़ियां 25-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल पाती हैं। यह रोड सभी मौसम केलिए उपयोगी नहीं है। भारी बारिश और बर्फबारी से रोड के कई हिस्से बंद हो जाते हैं।
इसे साल भर चालू रखने के लिए चारलेन बनाई जा रही है। प्रोजेक्ट दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था। रोड के जिन हिस्सों में अधिक जामलगता है, वहां बाईपास बनाए जा रहे हैं। इससे करीब 20 किमी की दूरी कम होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह नेगुरुवार से शनिवार तक चारधाम मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हरिद्वार कुंभ से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने के आदेशदिए। हरिद्वार कुंभ अगले साल मार्च में होने वाला है। प्रोजेक्ट 53 पैकेजों में चल रहा है। केवल 3 पैकेज में पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरीनहीं मिली है। सिंह ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय से बातचीत के बाद उन तीनों स्थानों पर भी काम शुरू होगा।