New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके जाने से बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय काफी दुखी हैं। उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया है। विवेक ने लिखा- सुशांत के अंतिम संस्कार में मौजूद होना दिल चीरने वाला था। काश मैं उनसे अपना व्यक्तिगत अनुभव शेयर कर पाता और उनके दर्द में थोड़ी राहत पहुंचा पाता। मैं भी इस दर्द से गुजरा हूं, यह अंधेरेपन और अकेलेपन से भरा हो सकता है। लेकिन जान देना इसका हल नहीं है। काश उन्होंने रुककर अपनी फैमिली, दोस्त और करोड़ों फैंस के बारे में सोचा होता जो उनको खोने का दुख महसूस कर रहे हैं… उन्हें अहसास होता कि लोग कितनी केयर करते हैं!
#RIPSushantSinghRajput 🙏 pic.twitter.com/gttlJHY3r3
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 15, 2020
जब मैंने उनके पिता को देखा तो उनकी आंखों का दर्द बर्दाश्त नहीं किया जा रहा था, जब उनकी बहन को रोते हुये सुना, वह उनसे वापस आने की भीख मांग रही थीं, बता नहीं सकता कितनी गहराई तक दर्द महसूस हुआ मुझे। आशा करता हूं कि हमारी इंडस्ट्री जो खुद को एक परिवार बताती है, थोड़ा आत्मनिरीक्षण करेगी। बेहतरी के लिए हमें बदलना होगा, हमें बकवास कम और ज्यादा केयर करनी होगी, पावर प्ले कम और ज्यादा ग्रेस और बड़ा दिल दिखाना होगा, ईगो कम और योग्य टैलंट को पहचान देनी होगी। इस फैमिली को वाकई फैमिली बनने की जरूरत है। प्रतिभा का पोषण हो न कि उसे कुचल दिया जाये। यह हम सबके लिए वेकअप कॉल है। मैं उस हमेशा मुस्कुराने वाले सुशांत सिंह राजपूत को याद रखूंगा, मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपका वो सारा दर्द ले ले मेरे भाई जो तुमने झेला है और तुम्हारे परिवार को इस नुकसान को झेलने की ताकत दे। मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम बेहतर जगह होगे, हम लोग तुम्हारे काबिल नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि सलमान खान पर विवेक ओबेरॉय का करियर खराब करने के आरोप लग चुके हैं। ऐश्वर्या राय से विवेक की नजदीकियों के बाद सलमान और विवेक के बीच झगड़े की खबरें सुर्खियों में रही थीं। दूसरी तरफ फिल्म मेकर अभिनव सिंह ने भी सरकार से इस मामले की तह तक छानबीन की अपील की है। अभिनव ने अपने फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन कड़वे सच को लेकर काफी बातें कही हैं जिसकी वजह से सुशांत परेशान थे।
#SushantSinghRajput Never realised how successful he was. He just became a victim of conspiracy.He lost 7 films in 6 months as people ganged up against him for speaking about #nepotisminbollywood. I’m really not motivated to watch them anymore. #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/Or603LQfTU
— Jogulamba (@JogulambaV) June 16, 2020
उन्होंने लिखा है- सुशांत ने इंडस्ट्री के उस बड़े प्रॉब्लम को सामने लाकर रख दिया है, जिससे हममें से कई लोग डील करते हैं। वैसे वास्तव में ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जो किसी को ऐसा करने पर मजबूर कर दे? मुझे डर है कि यह #metoo की तरह एक बड़े मूवमेंट की शुरुआत न हो। अभिनव ने भी सलमान खान और उनकी फैमिली पर परेशान करने औ टार्चर के आरोप लगाये हैं।