New Delhi : 10 मई को मदर्स डे के मौके पर अपनी मां की तारीफ करते हुये क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वही मेरी दुनिया है। पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने मां के नाम एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि बच्चा चाहे लायक हो या नालायक, वह चाहे या न चाहे, हर स्थिति में उसे मां का प्यार मिलता है। मां ने मुझे घर वालों से लड़कर क्रिकेट फीस के लिए 100 रुपए दिए थे। सहवाग ने पोस्ट में लिखा, मां का प्यार वह प्यार होता है, जिसे आप तब भी पाते हैं, जब आप उसके हकदार हों या चाहे न हों। मां के जैसा कोई नहीं है।
A mother's love is a love you get, whether you deserve it or not. Maa jaisa koi nahi.
Every day is #MothersDay pic.twitter.com/eXIiMTRlsL— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 10, 2020
सचिन तेंदुलकर ने मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा – आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो। मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद।
लक्ष्मण ने ट्वीट किया है – आप जब भी मां की तरफ देखते हैं, तो आप एकदम शुद्ध प्रेम की तरफ देखते हैं। इसे आप कभी समझ नहीं पायेंगे। मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बनने के लिए धन्यवाद अम्मा।
पूर्व भारतीय ओपनर और दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया – जो लोग कहते हैं कि यहां कोई भगवान नहीं है उन्हें यह एहसास नहीं है कि यहां मां है, सब के साथ। हैप्पी मदर्स डे।