वीरेंद्र सहवाग ने कहा- धोनी की टीम इंडिया में वापसी असंभव

New Delhi : पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virendra Sehwag ने कहा कि Mahendra Singh Dhoni की अब टीम में वापसी की संभावनानहीं है। विकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant और KL Rahul उनकी जगह ले चुके हैं। राहुल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और उन्हेंटीम से बाहर करना मुश्किल है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कोई इंटरनेशनलमुकाबला नहीं खेला है। Corona virus के कारण आईपीएल के आयोजन पर भी संशय , जिसमें धोनी खेल सकते थे।

सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में पहला स्पोर्ट्स वेयर स्टोर खोला। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट पर भी बातचीत की। सहवाग नेबताया कि उनके 40 से 50 स्टोर खोलने की योजना है। पहले दिल्ली और मुंबई से शुरुआत करने की तैयारी की थी लेकिन कोरोना केकारण गुजरात आना पड़ा।

राजनीति में आने के सवाल पर सहवाग ने कहामैं वहां नहीं जा रहा। सहवाग के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर सांसद हैं। बीसीसीआईअध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर उन्होंने कहा कि बोर्ड की जिम्मेदारी संभाले उन्हें काफी कम दिन हुए हैं। आने वाले समय में वेयहां भी अच्छा काम करके दिखाएंगे। जैसा बतौर कप्तान टीम में किया था। आईपीएल के आयोजन पर सहवाग ने कहा कि सतर्क रहनाजरूरी है। सरकार ने अभी सभी खेल आयोजनों को कम या बंद करने का जो निर्णय लिया है, जो सही है।

सहवाग अभी अपनी किताब पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 महीने से किताब पर काम कर रहा हूं। 2020 के अंत तक यहकिताब बाजार में जाएगी। उन्होंने कोचिंग को लेकर कहा कि फिलहाल कोई प्लान नहीं है। मेरी एकेडमी के अलावा स्कूल भी है।इस कारण यह अभी संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *