New Delhi: भारत बुधवार को हुए सेमीफाइनल में हार कर विश्वकप से बाहर हो गई। टीम इंडिया तीसरी बार विश्वकप जीतने में नाकाम रही। हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने सारे फैंस का शुक्रिया अदा किया था। फैंस के बाद कोहली ने टीम के फिजिया पेट्रिक फरहार्ट को भी शुक्रिया करते हुए ट्वीट किया है। इस विश्वकप कुछ भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए थे। चोटिल खिलाड़ियों का फिजियो फरहार्ट ने बखूबी ध्यान रखा। ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि फिजियो Patrick Farhart अब टीम का साथ छोड़ देंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के फिजियो पेट्रिक फरहार्ट के लिए ट्वीट किया है। कोहली ने लिखा है – टीम के लिए पैट्रिक और बसु आप ने जो अद्भुत काम किया है, उसके लिए आपको धन्यवाद। इससे भी महत्वपूर्ण बात, हम सभी के साथ आपकी दोस्ती और भी खास है। आप दोनों सच्चे सज्जन हैं। आगे जीवन में बाकी सब चीजों के लिए आपको शुभकामनाएं।
Thank you Patrick and Basu for the amazing work you both have done for the team. More importantly, the friendship you have with all of us is even more special. You both are true gentlemen. Wish you the best for everything else in life ahead. 🙏🙂 @patrickfarhart
— Virat Kohli (@imVkohli) July 11, 2019
भावुक संदेश के साथ भारतीय टीम को कहा अलविदा-
भारतीय टीम के कई मौकों पर पालनहार साबित हो चुुके फिजियो Patrick Farhart ने विश्वकप के बाद टीम को अलविदा कह दिया। पेट्रिक ने कल एक भावुक ट्वीट के साथ अपने करार के खत्म होने की बात सबको बताई। पेट्रिक ने ट्वीट में कहा है- टीम के साथ मेरा आखिरी दिन वैसा बिल्कुल नहीं निकला जैसा मैं चाहता था। मैं पिछले 4 साल टीम इंडिया के साथ था, इस मौके को प्रदान करने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया। सभी खिलाड़ियों और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
Whilst my last day with the team did not turn out as I wanted it to, I would like to thank @BCCI for the opportunity to work with the team for the last 4 years. My best wishes to all of the players and support staff for the future #TeamIndia
— Patrick Farhart (@patrickfarhart) July 10, 2019
फिजियो फरहार्ट ने विश्वकप के बाद करार खत्म करने की मांग की थी-
4 साल से भारतीय टीम के फिजियो रहे Patrick Farhart ने विश्वकप 2019 के बाद अपने अनुबंध को ख’त्म करने की अपील की थी। फरहार्ट ने बीसीसीआई से कहा था कि वो विश्वकप के बाद अपना कॉनट्रेक्ट ख’त्म करना चाहते हैं। पैट्रिक ने इस विदाई के पीछे अपने निजी कारण बताए थे।
भारतीय टीम के फिजियो फरहार्ट ने बीसीसीआई से साफतौर पर कह दिया था कि वो विश्वकप के बाद टीम के साथ अपना कॉनट्रेक्ट जारी नहीं रखना चाहते। हालांकि जानकारी यह भी है कि बीसीसीआई ने फिल्हाल पैट्रिक की बात नहीं मानी है और उनसे वेस्टइंडीज के खि’लाफ होने वाली सीरीज़ तक बने रहने की सिफारिश की थी।
2015 से भारतीय टीम के साथ है फरहार्ट-
पैट्रिक ने 2015 में भारतीय टीम से अपना नाता जोड़ा था। फरहार्ट से पहले भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल थे। नितिन पटेल के निजी कारणो से इस्तीफा देने के बाद Patrick Farhart को यह जिम्मेदारी दी गई थी। पैट्रिक के पास तीन दशक का पेशेवर अनुभव है।
फरहार्ट को भारतीय टीम का जादूगर फिजियो माना जाता है। फरहार्ट के बारे में कहा जाता है कि वो खिलाड़ी को जल्द ठीक कर के ही दम लेते हैं। कई मामलों में पैट्रिक फरहार्ट ने खिलाड़ियों को सही समय पर ठीक कर दिया जिससे वो टीम की जरूरत पूरी कर सके।
Latest posts by raghvendra (see all)
- अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद जा सकता हूँ जम्मू-कश्मीर – चीफ जस्टिस रंजन गोगोई - September 16, 2019
- क्रिकेट में एक बार फिर सामने आई सट्टेबाजी, BCCI ने शुरु कर दी है मामले की जांच - September 16, 2019
- दिल की पिच पर फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं कैप्टन कोहली, अनुष्का ने ली तस्वीर तो ट्विटर पर कर दी पोस्ट - September 16, 2019